IAS Interview Preparation: यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम दुनिया के कुछ सबसे कठिनतम एग्जाम्स में से एक माना जाता है. इसके तीन चरण होते हैं प्री, मेन्स और इंटरव्यू. प्री परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम देते हैं और मेन्स पास करने वालों को इंटरव्यू देने का मौका मिलता है. यूं तो इंटरव्यू तक पहुंचने वाले कैंडिडेट्स जी जान लगा देते हैं ताकि इंटरव्यू क्लियर हो जाए लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां ही इम्प्रेशन खराब करने के लिए काफी होती हैं. आज जानते हैं ऐसा ही कुछ शिष्टाचार संबंधी व्यवहार जिनका ध्यान साक्षात्कार के समय रखना जरूरी है.


इंटरव्यू के समय इन बातों का रखें खास ध्यान



  • घर से समय से पहले निकले ताकी रास्ते में किसी प्रकार की रुकावट या समस्या भी आ जाए तो आप लेट न हों.

  • कपड़े, जूते, हेयर स्टाइल आदि सब सिंपल रखें और तड़क-भड़क से एकदम दूर रहें.

  • शालीनता आपके कपड़ों के साथ ही आपके व्यवहार में भी दिखनी चाहिए.

  • बुलावा आने के बाद रूम का दरवाजा खोलकर पहले अंदर जाने की आज्ञा मांगे. जवाब मिलने पर ही प्रवेश करें.

  • अंदर सबसे पहले सबको ग्रीट करें, पहले महिला सदस्यों को ग्रीट करें फिर पुरुष सदस्यों पर आएं.

  • बात करते समय आपकी आवाज न बहुत तेज हो न बहुत धीमी. इसकी प्रैक्टिस आप इंटरव्यू से पहले कई बार करें.

  • जब तक बैठने के लिए न कहा जाए, न बैठें और चेयर धीरे से आगे खिसकाएं, ताकि वो आवाज न करें.

  • बैठते समय पॉश्चर सीधा रखें और कमरे में प्रवेश करते समय चाल भी कांफिडेंट होनी चाहिए.

  • चेहरे पर बैलेंस्‍ड इमोशन रखें. न बहुत ज्यादा गंभीर मुद्रा बनाएं और न ही फालतू में स्माइल करें.

  • बातचीत के दौरान अपनी टोन का विशेष ध्यान रखें. कोई बात आपको उकसाने के लिए कही जा रही हो तब भी अपना नियंत्रण न खोएं.

  • किसी सवाल का जवाब नहीं आता तो उन्हें गोल-मोल उत्तर न दें न ही बरगलाने की कोशिश करें. सौम्तया से कह दें कि आपको जवाब नहीं आता.

  • पोलाइटी सॉरी बोलने में कोई समस्या नहीं है.

  • दरवाजा एंट्री के समय धीरे से खोलें और बाहर जाते समय भी धीरे से ही बंद करें.

  • जाने से पहले सबका शुक्रिया करना न भूलें.

  • कोई बात पैनल के विचारों से अलग कहें तब भी सौम्यता का ध्यान रखें.  


यह भी पढ़ें: IGNOU December TEE के लिए अब इस डेट तक भरें फॉर्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI