How To Get Promoted In Office: नौकरी कैसी भी हो हर कोई चाहता है कि कुछ समय के बाद उसकी सैलरी और पद दोनों बढ़े. करियर ग्रोथ के बिना काम करने का मोटिवेशन कुछ दिनों में खत्म हो जाता है. जब आप और आपके साथ कंपनी भी आगे बढ़ती है तो इससे नौकरी करने वाले और नौकरी देने वाले दोनों को फायदा होता है और काम का मजा भी आता है. वैसे तो प्रमोशन और सैलरी वगैरह बढ़ना हर कंपनी की पॉलिसी और इंप्लॉयर की क्षमताओं पर निर्भर करता है फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने प्रमोशन के चांस बढ़ा सकते हैं.


वैल्यू एडिशन करें


अपनी स्किल्स, अपने काम करने के तरीके, अपनी प्रेजेंस से काम में वैल्यू ऐड करें. जहां जिस पद पर ज्वॉइन किया था उससे रोज सीखते हुए ग्रो करें. कुछ दिनों में आपको पहले से काफी काम और उस काम में प्रवीणता आ जानी चाहिए. बॉस को भी पता हो कि अगर ये काम आपक सौंपा गया है तो ये जिम्मेदारी के साथ पूरा हो जाएगा. ये भरोसा जगाने के लिए हर दिन खुद को इम्प्रूव करें, आपके प्रमोशन के चांस बढ़ जाएंगे.


अपने सीनियर्स से फीडबैक लें


अपने सीनियर्स, मैनेजर, बॉस, सुपरवाइजर जो भी हों उनसे समय-समय पर अपने काम को लेकर फीडबैक लेते रहें. जेन्यून फीडबैक मिलने पर उस पर काम करें. उनसे इस बारे में भी सलाह लें कि आप अपने करियर को आगे कैसे बढ़ा सकते हैं. क्या स्किल्स ऐड करने पर आपको और फायदा होगा. उनसे अपने रिश्ते भी मधुर रखें और काम के साथ-साथ अपना व्यवहार भी ठीक रखें.


प्रेशर में न बिखरें


जब सब कुछ नॉर्मल चल रहा होता है या जब काम कम होता है तो हर कोई सिचुएशन से डील कर लेता है लेकिन जब काम का प्रेशर ज्यादा होता है तब किसी की भी असली काबलियत निकलकर आती है. चुनौती, नया काम, नये गोल, नया टारगेट और नये बदलावों से घबराएं नहीं और इन्हें आगे बढ़कर स्वीकार करें. आप खुद ब खुद अपने सीनियर्स की पहली पसंद बन जाएंगे और प्रमोशन के लिए सही व्यक्ति भी.


वर्क एथिक्स करते हैं मदद


काम के दौरान वर्क एथिक्स का खास ख्याल रखें. आप लाख हार्ड वर्किंग हों लेकिन अगर कुछ बेसिक चीजों में आपको समस्या है तो आप प्रमोशन के लिए सही नहीं माने जाते. इनमें कुछ छोटी-छोटी जरूरी बातें भी शामिल होतै हैं. जैसे समय से आना, समय से जाना, छुट्टियां जब तक जरूरी न हों न लेना, बेकार की बहानेबाजी से बचना, किसी का नुकसान करने की कोशिश न करना, डेडलाइंस को पूरा करना, मीटिंग्स और कंपनी इवेंट्स में हिस्सा लेना, सभी के साथ अपना व्यवहार ठीक रखना, पॉलिटिक्स में न पड़ना, इधर-उधर की बातों पर समय न गंवाना, वगैरह.


यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI