How to select higher educational institute: हायर एजुकेशन के लिए देश से लेकर विदेश तक कहीं भी सही कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चुनाव आसान नहीं होता. छोटी सी चूक भी करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. इसीलिए जब पढ़ाई के लिए संस्थान का चयन करें तो कुछ प्वॉइंट्स जरूर चेक कर लें. इनसे आपको न केवल कोर्स के दौरान मदद मिलेगी बल्कि कोर्स पूरा होने के बाद प्लेसमेंट के चांस भी बढ़िया रहेंगे. इन बातों का रखें ध्यान.


सबसे पहले देखें यूनिवर्सिटी की मान्यता और रैंकिंग


किसी भी जगह एडमिशन लेने से पहले ये देख लें कि आप जिस जगह पर अप्लाई कर रहे हैं वो संस्थान मान्यता प्राप्त है या नहीं. कई बार बहुत सी यूनिवर्सिटी और कॉलेज से किए जाने वाले कोर्सेस को मान्यता नहीं मिलती और फिर आपकी पूरी मेहनत बेकार हो जाती है. इसके बाद ये भी देख लें कि उस यूनिवर्सिटी की रैंकिंग कैसी है. इससे आप एक सही जगह का चुनाव कर पाएंगे. अच्छी रैंकिंग और सही मान्यता चुनाव का पहला रूल होना चाहिए.


प्लेसमेंट और जॉब रिकॉर्ड


अपने कोर्स के हिसाब से सही इंस्टीट्यूट चुनने के बाद ये देखें कि उस जगह का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कैसा है. वहां से कोर्स करने के बाद नौकरी मिलती है या नहीं मिलती है और कैसी जगह पर मिलती है. ये सारे प्वॉइंट देखने के बाद ही आगे बढ़ें. कई बार विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने पर वहां 6 महीने से 4 साल तक का वर्क परमिट मिल जाता है. इसका फायदा उठाएं और ऐसा संस्थान चुनें जिनका एल्युमिनाई नेटवर्क अच्छा हो.


टीचर्स के बारे में करें पता


किसी भी संस्थान का महत्व वहां के टीचर्स से होता है. एडमिशन लेने से पहले ये देख लें कि जहां आप प्रवेश लेने जा रहे हैं वहां के टीचर्स खुद कितना पढ़े-लिखे हैं. आजकल बहुत सी नयी यूनिवर्सिटी और कॉलेज खुल रहे हैं, ऐसे में ये चेक करना बहुत जरूरी है कि वहां की फैकल्टी कैसी है. जब इस प्वॉइंट पर तसल्ली हो जाए तभी आगे बढ़ें.


वहां के छात्रों से बात करें


किसी संस्थान के बारे में पता करने का एक अच्छा तरीका ये भी है कि वहां के पुराने छात्रों से मिले. कोई रैंकिंग, कोई मान्यता और कोई इंफ्रा आपको वो जानकारी नहीं दे सकता जो वहां के पराने छात्र दे सकते हैं. जो स्टूडेंट्स वहां से पढ़कर निकले हैं, वे आपको इस बारे में बढ़िया जानकारी दे सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: BPSC में निकले टीचर के 1.70 लाख पद के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI