कोरोना संकट: Tirpura सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया 24 X7 एजुकेशनल चैनल
त्रिपुरा सरकार ने कोरोना संकट की वजह से अपनी स्कूली कक्षाएं को नहीं ले पा रहे स्टूडेंट्स के लिए 24×7 एजुकेशनल चैनल लॉन्च किया गया है. इस चैनल के जरिए स्टूडेंट्स को उनके कोर्स से संबंधित लेसन सीखाए जाएंगे. फिलहाल चैनल पर रिकॉर्डेड प्रोग्राम चलेंगे और जून से लाइव सेशन शुरू हो जाएंगे
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सोमवार को स्कूली छात्रों के लिए एक 24×7 एजुकेशनल चैनल को लॉन्च किया. इस चैनल के जरिए स्कूली स्टूडेंट्स को एनसीईआरटी सेलेबस के मुताबिर Lesson दिए जाएंगे. इसके जरिए कोविड-19 महामारी की वजह से छात्रों के सीखने के समय के नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी.
स्टूडेंट्स को लर्निंग प्रोसेस में शामिल करने के लिए चैनल लॉन्च किया गया
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने 'वंदे त्रिपुरा' को लॉन्च करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि यह उनकी सरकार द्वारा की गई पहली ऐसी पहल है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छात्र लंबे समय तक अपने Lessons को मिस न कर पाएं. उन्होंने कहा कि हम शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. साढ़े तीन साल पहले हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद हमने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं. महामारी के दौरान प्रतिबंधों के बावजूद, छात्रों को सीखने की प्रक्रिया में शामिल करने के लिए चैनल की शुरुआत की गई है.
चैनल पर जून से शुरू होंगे लाइव सेशन
वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि, उनके विभाग ने एक अभिनव योजना शुरू की - नातून दिशा (नई दिशा) जिसका उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के शैक्षणिक कौशल का आकलन करना और बढ़ावा देना है, लेकिन महामारी ने सब कुछ रोक दिया है. शिक्षा मंत्री ने नए चैनल को लॉन्च किए जाने को लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “वंदे त्रिपुरा, एक पूर्णकालिक समर्पित शैक्षिक चैनल, स्कूल शिक्षा विभाग त्रिपुरा सरकार द्वारा शुरू किया गया है. कोरोना संकट के समय हमारे राज्य के छात्रों के लिए इस समर्पित शैक्षिक चैनल के माध्यम से पढ़ाई जारी रखना बहुत फायदेमंद होगा.”
जून से चैनल पर शुरू होंगे लाइव सेशन
उन्होंने ये भी कहा कि इस महीने नए लॉन्च किए गए चैनल पर केवल रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रम दिखाए जाएंगे, और लाइव सेशन जून में शुरू होंगे, जिसमें लगभग 4,500 स्कूलों के छात्र शामिल होंगे. उन्होंने कहा, "पिछले साल, केबल चैनलों और मोबाइल फोन पर दिए गए Lesson के साथ स्कूलों के लगभग 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स तक सरकार पहुंच गई थी."
ये भी पढ़ें
PSEB 8th 10th Result 2021: पंजाब बोर्ड 10वीं और 8वीं क्लास रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI