TISS Admission 2020: BA सोशल साइंस की 2020-23 सेशन की मेरिट लिस्ट रिलीज
Tata Institute Of Social Sciences ने एकेडमिक ईयर 2020-23 के लिए बीए सोशल साइंस कोर्स की मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है.
![TISS Admission 2020: BA सोशल साइंस की 2020-23 सेशन की मेरिट लिस्ट रिलीज TISS Admission 2020: BA Social Science Merit List Released Check Online TISS Admission 2020: BA सोशल साइंस की 2020-23 सेशन की मेरिट लिस्ट रिलीज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02022309/admission.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TISS Admission 2020: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस ने एकेडमिक ईयर 2020-23 के लिए बीए सोशल साइंसेस में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने अंतिम तारीख के पहले इस कोर्स के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हो और जिन्होंने क्वालीफाइंग एग्जाम भी दिया हो वे टीआईएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – ba-admissions.tiss.edu. यही नहीं संस्थान ने बीए इन सोशल वर्क प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू भी शुरू कर दिए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की बीए मेरिट लिस्ट 2020 देखने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ba-admissions.tiss.edu पर जाएं.
- यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक तलाशें और उस पर क्लिक कर दें.
- अब बतायी गई जगह पर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें.
- इसके बाद सिक्योरिटी की एंटर करके लॉगइन करें.
- इतना करते ही रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. रिजल्ट देखें और चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
वे कैंडिडेट्स जिनका मेरिट लिस्ट में नाम आ गया है वे अब आगे की प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए संस्थान ने बताया है कि कैंडिडेट इंटरनेट, फायरफॉक्स या क्रोम का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें बीए इन सोशल साइंसेंस एक तीन साल का प्रोग्राम है जो टीआईएसएस गुवाहाटी कैम्पस द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. वे कैंडिडेट्स जो किसी भी स्ट्रीम में लेकिन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास कर चुके हों, वे इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम में पढ़ाने की भाषा इंग्लिश है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए टीआईएसएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. यहीं से आगे की एडमिशन प्रक्रिया के बारे में भी पता चलेगा.
IAS Success Story: कभी अंग्रेजी बनी थी बाधा, फिर हिंदी में दिया साक्षात्कार और बन गए टॉपर Kurukshetra University की फाइनल ईयर परीक्षाएं इस तारीख से होंगीEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)