तमिलनाडु में सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) 19 जुलाई यानी आज 11 बजे कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (HSE) बोर्ड का परिणाम घोषित कर देगा. इसकी जानकारी DGE की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्र रिजल्ट जारी किए जाने के बाद DGE की ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.gov.in,dge1.tn.nic.in और tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का यूज करके कक्षा 12 का परिणाम देख सकते हैं.
12वीं के 8 लाख छात्रों का परिणाम किया जाएगा जारी
तमिलनाडु 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 100 में से न्यूनतम 35 अंक पाना अनिवार्य है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश सहित तमिलनाडु में भी TN कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परिणाम जारी किए जाने के बाद आज राज्य के एचएसई +2 के लगभग 8 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा.
परिणाम से असंतुष्ट छात्र हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकेंगे
TN बोर्ड की नीति के अनुसार 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार करने के लिए कक्षा 10 के अंकों को 50%, प्लस वन को 20% और कक्षा 12 के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट को 30% वेटेज दिया गया है. इसके साथ ही जो छात्र अपने TN 12वीं के परिणाम 2021 से संतुष्ट नहीं हैं वे हालात सामान्य होने पर स्पेशल एग्जाम में उपस्थित हो सकते हैं. बोर्ड विशेष परीक्षा में छात्र के प्रदर्शन को फाइनल मनेगा.
साल 2019 में 91.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे
TN HSC परिणाम 2019 में 91.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. 2018 में TN HSE में 91.1 प्रतिशत छात्रों ने इसे पास किया. वहीं सबसे ज्यादा उत्तीर्ण प्रतिशत 2017 में देखने को मिले, जब राज्य में 94.4 प्रतिशत छात्रों ने HSC की परिक्षा उत्तीर्ण की थी. हालांकि बोर्ड ने उन छात्रों का भी ख्याल रखा है, जिन्हें लगता है कि उनका मुल्यांकन काफी कम किया गया.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI