तमिलनाडु SSLC 10वीं परिणाम 2021 जल्द ही सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) तमिलनाडु द्वारा घोषित किया जाएगा. परिणाम एक बार घोषित किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना SSLC 10वीं कक्षा का परिणाम देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होगी. बता दें कि इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु SSLC परीक्षा 2021 को भी रद्द कर दिया गया था. गौरतलब है कि छात्रों का मूल्यांकन वैकल्पिक अंकन मानदंड के आधार पर किया गया है.
80:20 फॉर्मूले के आधार पर किया गया है छात्रों का मूल्यांकन
निर्धारित मानदंडों के अनुसार, छात्रों का मूल्यांकन 80:20 फॉर्मूले के आधार पर किया गया है. जिसके मुताबिक तिमाही और हाफ ईयरली असेसमेंट टेस्ट को 80% वेटेज और 20% वेटेज अटेंडेंस को दी गई है.
TN SSLC परिणाम 2021 इन वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है
अक्सर देखा गया है कि जैसे ही परिणाम घोषित किया जाता है तो वेबसाइट हेवी ट्रैफिक की वजह से क्रैश हो जाती है. ऐसे में छात्र अपना परिणाम देखने के लिए अन्य विश्वसनीय वेबसाइटों पर जा सकते हैं. विभिन्न वेबसाइटें हैं जिन पर छात्र अपने तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम को एक्सेस कर सकते हैं. इनमें tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in , apply1.tndge.org और dge2.tn.nic.in शामि हैं.
TN SSLC परिणाम 2021 कैसे करें डाउनलोड
तमिलनाडु बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम चेक करने व डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, '10 वीं परिणाम 2021 तमिलनाडु' लिंक पर क्लिक करेंय
- स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी वहीं अपन रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करे
- क्रेडेंशियल दर्ज करें
- आपका तमिलनाडु SSLC परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपने परिणाम को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI