TN SSLC Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम की तारीख और समय घोषित, जानें कब आएगा रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड द्वारा 23 अगस्त को कक्षा 10 का परिणाम या SSLC परिणाम घोषित किया जाएगा.छात्र अपने सब्जेक्ट वाइज स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
![TN SSLC Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम की तारीख और समय घोषित, जानें कब आएगा रिजल्ट TN SSLC Result 2021: Tamil Nadu Board 10th class result date and time declared, know when the result will come TN SSLC Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम की तारीख और समय घोषित, जानें कब आएगा रिजल्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/74bf05554aeddc365003da7ec45ab6d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तमिलनाडु बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम या SSLC रिजल्ट जारी किए जाने के तारीख घोषित कर दी है. लेटस्ट अपडेट के मुताबिक बोर्ड द्वारा 23 अगस्त को कक्षा 10 का परिणाम या SSLC परिणाम घोषित किया जाएगा. तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर SSLC परिणाम जारी करेगा. परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित होने के बाद, छात्र अपने सब्जेक्ट वाइज स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
छात्रों को पास होने के लिए 35 प्रतिशत मार्क्स की होगी जरूरत
कक्षा 10 या SSLC परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी छह विषयों में कम से कम 35प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. गौरतलब है कि कोविड -19 से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वायरस को फैलने से रोकने के लिए, तमिलनाडु सरकार ने 9 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड छात्रों के लिए कक्षा 10 या TN SSLC ऑफ़लाइन परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षा पहले मई की शुरुआत में आयोजित होने वाली थी.
2020 में SSLC छात्रों को स्पेशल स्कीम के तहत प्रमोट किया गया था
बता दें कि राज्य सरकार ने सभी परीक्षाओं को रद्द करने और सभी छात्रों को उनके इंटरनल मार्क्स के आधार पर प्रमोट करने का फैसला लिया था. गौरतलब है कि साल 2020 में भी कोविड -19 के कारण SSLC परीक्षा रद्द कर दी गई थी, और सभी छात्रों को बोर्ड द्वारा तैयार की गई एक स्पेशल स्कीम के आधार पर कक्षा 11 में प्रमोट किया गया था.
12वीं कक्षा का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है
इससे पहले तमिलनाडु बोर्ड ने HSC या कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. टीएन +2 परिणाम 2021 में 8 लाख 18 हजार 129 पंजीकृत छात्रों में से 8 लाख 16 हजार 473 को पास घोषित किया गया था. किसी भी छात्र ने 600/600 स्कोर नहीं किया. कोविड -19 से संबंधित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कक्षा 12 तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षा भी इस साल रद्द कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: कोचिंग छोड़कर सेल्फ स्टडी पर जताया भरोसा, कुछ इस तरह Alok Kumar बने आईएएस अफसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)