TN SSLC Result 2021Live: तमिलनाडु 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
TN SSLC Result 2021 Time Live Updates:तमिलनाडु बोर्ड ने आज SSLC परिणाम घोषित कर दिया है .छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
LIVE
Background
तमिलनाडु बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम या SSLC रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय ने (TN DGE ) लगभग 9 लाख छात्रों का परिणाम आज घोषित किया है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर अपना SSLC परिणाम चेक कर सकते हैं.
छात्रों को पास होने के लिए 35 प्रतिशत मार्क्स की होगी जरूरत
कक्षा 10 या SSLC परीक्षा पास करने के लिए छात्रों के सभी छह विषयों में कम से कम 35प्रतिशत अंक होने चाहिए. गौरतलब है कि कोविड -19 से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वायरस को फैलने से रोकने के लिए, तमिलनाडु सरकार ने 9 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड छात्रों के लिए कक्षा 10 या TN SSLC ऑफ़लाइन परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षा पहले मई की शुरुआत में आयोजित होने वाली थी.
बता दें कि राज्य सरकार ने सभी परीक्षाओं को रद्द करने और सभी छात्रों को उनके इंटरनल मार्क्स के आधार पर प्रमोट करने का फैसला लिया था. गौरतलब है कि साल 2020 में भी
कोवि12वीं कक्षा का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है
इससे पहले तमिलनाडु बोर्ड ने HSC या कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. टीएन +2 परिणाम 2021 में 8 लाख 18 हजार 129 पंजीकृत छात्रों में से 8 लाख 16 हजार 473 को पास घोषित किया गया था. किसी भी छात्र ने 600/600 स्कोर नहीं किया. कोविड -19 से संबंधित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कक्षा 12 तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षा भी इस साल रद्द कर दी गई थी.ड -19 के कारण SSLC परीक्षा रद्द कर दी गई थी, और सभी छात्रों को बोर्ड द्वारा तैयार की गई एक स्पेशल स्कीम के आधार पर कक्षा 11 में प्रमोट किया गया था.
ये भी पढ़ें
NEET 2021 Tips : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कैसे करें अटेम्प्ट, NTA ने शेयर किए Tips
कर्नाटक में आज से खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, यूपी में कब खुलेंगे स्कूल? जानें अपडेट
TN SSLC Result 2021 Live: तमिलनाडु 10वीं कक्षा SSLC परिणाम 2021 इन स्टेप्स से करें चेक और डाउनलोड
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dge1.tn.nic.in या dge2.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर कक्षा 10वीं SSLC परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- कक्षा 10वीं SSLC परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणाम का प्रिंट लेकर रख लें.
TN SSLC Result 2021 Live: 9 लाख छात्रों को है परिणाम का इंतजार
इस साल, 9 लाख से ज्यादा छात्र TN 10वीं परिणाम 2021 घोषित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके 10वीं परिणाम 2021 एक्सेस कर सकते हैं.
TN SSLC Result 2021 Time Live: इन वेबसाइट्स पर छात्र अपना TN 10वीं परिणाम 2021 चेक कर सकते हैं.
- apply1.tndge.org/dge-result
- www.dge.tn.gov.in/result.html
- www.tnresults.nic.in202110th result
- dge1.tn.nic.in
- apply1.tndge.org
- dge2.tn.nic.in