तमिलनाडु टेक्निकल एजुकेशन निदेशालय ने TNDTE डिप्लोमा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. तमिलनाडु पॉलिटेक्निक डिप्लोमा परिणाम इवन सेमेस्टर के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्रों के लिए जारी किए गए हैं. सभी उम्मीदवार जो फरवरी 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.inपर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.


TNDTE रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक


1-सबसे पहले टीएनडीटीई की आधिकारिक साइट tndte.gov.inपर पर जाएं.
2- यहां सीधे लिंक पर क्लिक करें.
3-होम पेज पर उपलब्ध TNDTE Result for Feb 2021 लिंक पर क्लिक करें.
4- एक नया पेज ओपन हो जाएगा. अब उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
5- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6- अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड भी कर लें
7-भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी ले लें.


TNDTE कई डिप्लोमा और कोर्सस कार्यक्रम प्रदान करता है
 
बता दें कि तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने अक्टूबर-दिसंबर सेशन के लिए फरवरी 2021 में सरकारी पॉलिटेक्निक परीक्षा आयोजित की थी. TNDTE द्वारा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. गौरतलब है कि तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय अपने एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट में विभिन्न डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा, डिग्री, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और अनुसंधान कार्यक्रम प्रदान करता है. 


ये भी पढ़े


CBSE ने स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के लिए CBT का परिणाम घोषित किया, यहां करें चेक


RBI Grade B Phase II Result: ग्रेड बी ऑफिसर (DEPR/DSIM) फेज- 2 रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI