NEET PG 2021: नीट-पीजी 2021 के संबंध में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General Of Health Services) ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए सभी वर्ग के लिए कटऑफ 15 प्रतिशत घटाने की मांग की गई है और रिवाइज्ड कटऑफ जारी करने की मांग की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार राज्य में कोटे की काउंसलिंग के दो दौर के बाद भी लगभग 8,000 सीटें खाली रहने के मद्देनजर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के परामर्श से यह निर्णय लिया गया. अगर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की तरफ से यह फैसला लिया गया तो जनरल वर्ग के लिए 35 पर्सेटाइल और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 30 पर्सेटाइल कटऑफ कम हो सकती है. वहीं( एससी/एसटी/ओबीसी) के लिए 25 पर्सेंटाइल हो सकती है.
एक अधिकारी के माने तो , "इस कदम का उद्देश्य सीट की बर्बादी को रोकना है. पर्सेंटाइल में इस कमी के साथ लगभग 25,000 नए उम्मीदवार चल रहे काउंसलिंग के मॉप राउंड में भाग ले सकते हैं."
इधर, नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज यानी कि 12 मार्च, 2022 है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट या नीट पीजी 2021 काउंसलिंग (National Eligibility Entrance Test (NEET) PG counseling 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी.
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने नीट-स्नातक 2022 परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2017 में अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष निर्धारित की थी. एक अधिसूचना में सीबीएसई ने कहा था कि ‘‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए ऊपरी आयु सीमा परीक्षा की तारीख के अनुसार 25 वर्ष है, जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच साल की छूट है.’’
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI