JEE एडवांस 2021 के लिए 21 सितंबर 2021 यानी आज रात 11:59 बजे आवेदन किया जा सकता है. पहले आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 20 सितंबर 2021 थी जिसे 21 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हुई थी. जिनउम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास आज भर का मौका है फौरन आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर JEE एडवांस के लिए अप्लाई कर दें.


शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि आज


उम्मीदवार ध्यान दें कि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 सितंबर रात 11:59 बजे है. जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 2800 रुपये का शुल्क भुगतना करना होगा. वहीं महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये है. बता दें कि इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर द्वारा 3 अक्टूबर को JEE एडवांस 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी.


IITs में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है JEE एडवांस परीक्षा


JEE एडवांस 2021 का आयोजन देश भर के विभिन्न IITs में एडमिशन के लिए किया जा रहा है. ये परीक्षा हर साल JEE मेन्स परिणाम घोषित होने के बाद आयोजित की जाती है. जो परीक्षा के लिए क्वालिफाई करते हैं या मिनिमम कट-ऑफ तक पहुंचते हैं, उन्हें JEE एडवांस में बैठने की अनुमति दी जाती है.


JEE एडवांस 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन हाइपरलिंक पर क्लिक करें.

  • नया लॉगिन पेज दिखाई देगा.

  • JEE मेन 2021 आवेदन संख्या और पासवर्ड भरें.

  • JEE एडवांस 2021 आवेदन पत्र में सभी मांगी गई डिटेल्स सही-सही भरें.

  • JEE एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • भविष्य  के उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें.


25 सितंबर से उपलब्ध होंगे JEE एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड


IIT खड़गपुर द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार JEE एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड 25 सितंबर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे और पेपर 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. JEE एडवांस 2021 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.


गौरतलब है कि जिन छात्रों ने पिछले साल JEE एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन कोविड ​​​​-19 के कारण उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें भी इस साल जेईई मेन्स 2021 को क्वालीफाई किए बिना JEE एडवांस परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


TS ICET 2021: तेलंगाना स्टेट ICET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर की 23 सितंबर को होगी जारी


IAS Success Story: बेहतर रणनीति की बदौलत पहले ही प्रयास में आईएएस अफसर बने Divyanshu Singal, जानें सफलता के टिप्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI