IGNOU MBA: एमबीए और जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
IGNOU MBA Admissions 2021:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन जारी है. आज एमबीए और जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है.
IGNOU MBA Admissions 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन जारी है. आज एमबीए और जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जुलाई 2021 सेशन के लिए एमबीए और एमबीए (बैंकिंग और वित्त) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में स्कैन की गई तस्वीर, साइन, आयु प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता से जुड़ा प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र शामिल हैं. एडमिशन के समय 200 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस ली जाएगी.
इग्नू 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन-आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिसमें लिखा है कि, "सभी प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल जुलाई 2021 सेशन के लिए लिंक (सर्टिफिकेट को छोड़कर) 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया था."
- इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी
- ODL कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए ignouadmission.samarth.edu.in पर क्लिक करना होगा
- ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ignouiop.samarth.edu.in पर क्लिक करना होगा.
- अब सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आवेदन पत्र भरना होगा.
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रखना चाहिए.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों के पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. जिसमें स्कैन की गई तस्वीर, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, आयु प्रमाण की एक प्रति शामिल है. उम्मीदवारों के पास एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस की भी स्कैन कॉपी होनी चाहिए. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. उम्मीदवारों ये भी ध्यान रखें की स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर 100 केबी से कम होना चाहिए.
UPCET Result 2021: यूपी सीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट
Gate 2022 Registration : गेट परीक्षा के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI