GATE 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 सितंबर को यानी आज समाप्त हो रही है. जिन छात्रों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उनके पास बस आज भर का मौका है फौरन आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर आवेदन करें. हालांकि लेट फीस का भुगतान कर 1 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. सामान्य उम्मीदवारों के लिए GATE 2022 परीक्षा शुल्क 1500 रुपये है और विलंब शुल्क के साथ यह 2000 रुपये है और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए नियमित अवधि में आवेदन शुल्क 750 रुपये और लेट फीस के साथ यह 1250 रुपये है.
गौरतलब है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT खड़गपुर) 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को GATE 2022 परीक्षा आयोजित करेगा और परिणाम 17 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
GATE 2022 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो छात्र GATE 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें वर्तमान में किसी भी अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम के थर्ड ईयर या उच्चतर वर्षों में अध्ययनरत होना चाहिए. जिन छात्रों ने पहले ही इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में सरकार द्वारा अप्रूव्ड कोई डिग्री कोर्स पूरा कर लिया है, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GATE 2022 का ये है एग्जाम पैटर्न
GATE 2022 परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और इसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) बेस्ड प्रश्न और मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (MSQ) या न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न शामिल होंगे. पेपर कुल 100 मार्क्स का होगा.
GATE 2022 के एडमिट कार्ड 3 जनवरी से होंगे उपलब्ध
IIT खड़गपुर 3 जनवरी को GATE 2022 के एडमिट कार्ड जारी करेगा, छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर सभी रेलिवेंट डिटेल्स चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि GATE 2022 से संबंधित सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे और कोई भी आवेदन पत्र ऑनलाइन आवेदन के बजाय किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI