इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर 28 सितंबर यानी आज GATE 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है उनके पास आज भर का मौका है, फौरन IIT GATE की आधिकारिक साइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
करेक्शन विंडो 26 अक्टूबर 2021 को खुलेगी
इससे पहले GATE 2022 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 सितंबर थी. हालांकि, तकनीकी समस्याओं के कारण, आवेदन की समय सीमा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 28 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई थी. वहीं गलतियों वाले आवेदनों में करेक्शन के लिए विंडो 26 अक्टूबर 2021 को खुलेगी. आवेदन में करेक्शन की डेडलाइन 1 नवंबर 2021 है, जबकि पेपर, कैटेगिरी या परीक्षा शहर बदलने की डेडलाइन अतिरिक्त शुल्क के साथ 12 नवंबर 2021 है. 3 जनवरी 2022 को गेट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT खड़गपुर) 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को GATE 2022 परीक्षा आयोजित करेगा और परिणाम 17 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
GATE 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
- गेट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
- खुद को रजिस्टर्ड करें.
- सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें
- फोटोग्राफ और सभी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए उस की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
GATE 2022 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो छात्र GATE 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें वर्तमान में किसी भी अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम के थर्ड ईयर या उच्चतर वर्षों में अध्ययनरत होना चाहिए. जिन छात्रों ने पहले ही इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में सरकार द्वारा अप्रूव्ड कोई डिग्री कोर्स पूरा कर लिया है, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GATE 2022 का ये है एग्जाम पैटर्न
GATE 2022 परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और इसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) बेस्ड प्रश्न और मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (MSQ) या न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न शामिल होंगे. पेपर कुल 100 मार्क्स का होगा.
ये भी पढ़ें
आज से दिल्ली के स्कूलों में लागू होगा 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI