तेलंगाना स्टेट पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS POLYCET ) 2021 के लिए बिना लेट फीस आवेदन करने की 11 जून यानी आज लास्ट डेट है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बिना विलंब शुल्क अप्लाई करने के लिए TS POLYCET की आधिकारिक साइट polycetts.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि ऑनलाइन आवेदन विंडो आज बंद हो जाएगी, लेकिन 300 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 16 जून तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं.
इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है TS POLYCET 2021 परीक्षा
स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (SBTET) तेलंगाना एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए तेलंगाना राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ऑफर किए जाने वाले इंजीनियरिंग / गैर-इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए TS POLYCET 2021 आयोजित कर रहा है. परीक्षा की तारीख की सूचना बोर्ड द्वारा जल्द घोषित की जाएगी.
परीक्षा का पैटर्न
बता दें कि TS POLYCET 2021 परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि की होगी. एग्जाम में कक्षा 10 (SSC) के गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषयों के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे और केवल एक पेपर होगा. परीक्षा परिणाम 10 दिनों में घोषित किया जाएगा, जिसके बाद मेरिट सूची के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
तेलंगाना बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त SSC (कक्षा 10) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार TS POLYCET 2021 के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल है. वे उम्मीदवार जो SSC-2021 के लिए कंपार्टमेंटल रूप से उत्तीर्ण या उपस्थित हुए हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा.जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा रद्द की, इवैल्यूएशन क्राइटेरिया भी जारी किया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI