UPPSC ESE 2021: उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट, फौरन करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की आज आखिरी तारीख है. उम्मीदवार फौरन UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन करें.
UPPSC ESE 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त कर देगा. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनेक पास आज भर का मौका है फौरन UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं.
UPPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन असिस्टेंट इंजीनियर, मैनेजर, चीफ फायर ऑपरेटर सहित 281 पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवारों को संबंधित विभाग में स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 225 रुपये का शुल्क देना होगा वहीं पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. नुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों और भूतपूर्व सैनिकों को 105 रुपये का शुल्क देना होगा.
UPPSC ESE 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “SNOTIFICATIONS/ADVTS” के अंडर “सभी अधिसूचनाएं/विज्ञापन” टैब पर क्लिक करें.
- "सममिलित अभियंत्रण सेवा परीक्षा" के सामने "लागू करें" पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
- डिटेल्स भरें, जरूरी डॉक्यूमेट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 परिणाम 2021 आज होगा जारी, ऐसे करें चे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI