JEE Advanced 2021: कल है JEE एडवांस 2021 परीक्षा , यहां जानें एग्जाम डे गाइडलाइन्स और अन्य जरूरी डिटेल्स
JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस 2021 का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को होगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. वहीं कोविड-19 महामारी के कारण, परीक्षा के दौरान कुछ गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है.
![JEE Advanced 2021: कल है JEE एडवांस 2021 परीक्षा , यहां जानें एग्जाम डे गाइडलाइन्स और अन्य जरूरी डिटेल्स Tomorrow is JEE Advanced 2021, know here exam day guidelines and other important details JEE Advanced 2021: कल है JEE एडवांस 2021 परीक्षा , यहां जानें एग्जाम डे गाइडलाइन्स और अन्य जरूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/7e2963972d1c9834586935b395149db9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम या JEE एडवांस 2021 कल, 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस साल, JEE एडवांस 2021 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी या ITT खड़गपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है. ये एग्जाम IITs और अन्य संस्थानों में विभिन्न प्रोग्राम्स में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है. कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ले सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है जिसे उन्हें परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है. वहीं जिन लोगों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं और अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसे क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉग इन करना होगा.
बता दे कि परीक्षा दो पेपर- पेपर I और II के लिए आयोजित की जाएगी. वहीं एग्जाम डे के लिए कुछ गाइडलाइन्स और कोविड-19 दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका हर उम्मीदवार को पालन करना होगा.
JEE एडवांस 2021 एग्जाम डे गाइडलाइन्स
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करें.
- उम्मीदवारों को ओरिजनल आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या अन्य के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा.
- परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा हॉल में केवल एक पेंसिल, पेन, पारदर्शी पीने के पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी.
- परीक्षा हॉल के अंदर ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, वॉलेट, हैंडबैग जैसी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मास्क पहनें और अपने साथ हैंड सैनिटाइज़र रखें.
- प्रवेश के समय उम्मीदवार के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी. इसके अलावा, उम्मीदवारों को कोविड19 सेल्फ डिकलेरेशन फॉर्म भरना होगा और इसे परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर पर दिखाना होगा.
- उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है.
- परीक्षा शुरू होने से पहले सीट, मॉनिटर, वेबकैम, माउस सहित बैठने की जगह पर नजर रखी जाएगी उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्हें अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा.
- इसके अलावा, परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को एक स्क्रिबल्ड पैड दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करने के बाद रफ काम के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
NEET UG 2021: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)