ये हैं देश की टॉप-10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जानें इनके एडमिशन प्रोसेस से लेकर अन्य जानकारी
देश में बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं ऐसे में युवाओं को आगे के करियर की टेंशन भी है. आइए हम आपको बताते हैं कि देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में आपको कैसे एडमिशन मिल सकेगा.

देश भर में बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. बोर्ड की परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट के अनुसार आगे का करियर तय करेंगे. वहीं देशभर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (CUET-UG) का आयोजन किया जा रहा है.
इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्र 12वीं के बाद देशभर की 45 केंद्रीय और 38 राज्य विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा, 32 डीम्ड विश्वविद्यालयों और करीब 125 प्राइवेट विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश पा सकते हैं. आज हम बात करेंगे कुछ प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के बारे में, जहां CUET UG स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जा सकता है. ये यूनिवर्सिटीज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में स्थित हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़
AMU एक प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जिसकी NIRF-2024 रैंकिंग 9 है. इसमें एग्रीकल्चर, आर्ट्स, थियोलॉजी, कॉमर्स, लाइफ साइंसेज, लॉ, और इंटरनेशनल स्टडीज जैसी फैकल्टीज हैं. यहां पर 117 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स हैं, जिनमें 59 UG कोर्सेज और 10 डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध हैं. AMU में CUET UG स्कोर के आधार पर 15 कोर्सेज में दाखिला लिया जा सकता है. इसकी स्थापना 1875 में हुई थी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 126 कोर्स में सेल्फ फाइनेंस का प्रावधान किया गया है. अगर आप भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेल्फ फाइनेंस द्वारा दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपके पास 20 हजार से 40 हजार रुपये सेमेस्टर की फीस देनी होगी.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
BHU में 13 फैकल्टीज हैं, जिनमें 100 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स हैं. यहां BA Hons सोशल साइंसेज, BSc Hons, BTech फूड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं. 12वीं के बाद CUET UG स्कोर के आधार पर यहां दाखिला लिया जा सकता है. BHU की स्थापना 1916 में हुई थी. बीएचयू में BA Hons सोशल साइंसेज की तीन साल की फीस 11,892 रुपये है.
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ (BBAU)
BBAU में 18 डिपार्टमेंट्स हैं, जैसे इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लीगल स्टडीज, मीडिया एंड कम्युनिकेशन, फार्मास्यूटिकल साइंसेज आदि. यहां CUET UG के आधार पर BTech, BBA, BSc, MA और PhD जैसे कोर्सेज में प्रवेश लिया जा सकता है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1996 में हुई थी. BBAU में बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 4.4 लाख रुपये है. यह फीस पांच अलग-अलग विशेषज्ञताओं के बीटेक कोर्स के लिए है. बीटेक कोर्स की अवधि चार साल की होती है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और लॉ की फैकल्टीज हैं. यहां CUET UG स्कोर के आधार पर कई कोर्सेज जैसे हिस्ट्री, जर्नलिज्म, म्यूजिक, सोशियोलॉजी में प्रवेश लिया जा सकता है. इसकी स्थापना 1887 में हुई थी. इलाहाबाद विश्वविद्यालय बीए की फीस 20,000 रुपये (वार्षिक) है और विशेषज्ञता के आधार पर 1,00,000 रुपये (वार्षिक) तक जाती है. बीए कोर्स के लिए औसत फीस 13,333 रुपये (वार्षिक) है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSB), गया
यह विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र, लाइफ साइंसेज, हेल्थ साइंसेज, और सोशल साइंसेज जैसे कई क्षेत्रों में कोर्सेज ऑफर करता है. यहां BA LLB Hons, BABEd, BScBEd जैसे कोर्सेज में दाखिला लिया जा सकता है. इसकी स्थापना 2009 में हुई थी. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी ऑनर्स कोर्स की फीस पांच साल के लिए करीब 1.42 लाख रुपये है. इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, और एडमिशन फीस और एनरोलमेंट फीस जैसी एकमुश्त रकम शामिल है.
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी
यहां के प्रमुख डिपार्टमेंट्स में कॉमर्स, एजुकेशन, लाइफ साइंसेज शामिल हैं. CUET UG स्कोर के आधार पर यहां B.Com, BTech और BAJMC में प्रवेश लिया जा सकता है. इसकी स्थापना 2016 में हुई थी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में बी.टेक की फीस 30,218 रुपये, बी.कॉम की फीस 9,218 रुपये और बीजेएमसी की फीस 9,218 रुपये है.
इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, अमरकंटक (IGNTU)
यहां 13 फैकल्टीज और 37 डिपार्टमेंट्स हैं. यहां विभिन्न UG, मास्टर्स और PhD प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं. CUET UG के आधार पर एडमिशन लिया जा सकता है. IGNTU की स्थापना 2007 में हुई थी. बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) कोर्स की फीस 3 साल के लिए 10,200 रुपये से 15,150 रुपये के बीच होती है. बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) कोर्स की फीस 10,200 रुपये होती है. मास्टर्स ऑफ साइंस (एमएससी) कोर्स की फीस 12,500 रुपये होती है. डिप्लोमा इन फार्मेसी (डीफार्म) कोर्स की फीस 44,600 रुपये होती है. एम.वोकेशन (एमवोक) कोर्स की फीस 28,000 रुपये होती है. छात्रावास की फीस पुराने छात्रों के लिए सालाना 2,750 रुपये और नए छात्रों के लिए सालाना 3,250 रुपये होती है.
डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
यह विश्वविद्यालय 11 फैकल्टीज के साथ एन्थ्रोपोलॉजी, बिजनेस मैनेजमेंट, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एप्लिकेशंस, इकोनॉमिक्स और अन्य विषयों में कोर्सेज प्रदान करता है. CUET UG स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जा सकता है. इसकी स्थापना 1946 में हुई थी. बी.फार्म की फीस 33,620 रुपये है और यह कोर्स 4 साल का होता है. एम.ए. और एम.एससी की फीस 4,800 रुपये है और ये दोनों कोर्स 2 साल के होते हैं. वहीं, एम.फार्म की फीस 2,400 से लेकर 54,070 रुपये तक होती है, और यह कोर्स भी 2 साल का होता है.
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर (GGU)
यहां 11 डिपार्टमेंट्स हैं, जिनमें इंग्लिश, जर्नलिज्म, सोशल वर्क, केमिस्ट्री, और इंजीनियरिंग जैसी शाखाएं हैं. CUET UG के आधार पर इन डिपार्टमेंट्स में एडमिशन लिया जा सकता है. इसकी स्थापना 2009 में हुई थी. एम.एससी के 13 कोर्सेज की फीस 11,500 रुपये से लेकर 27,700 रुपये तक होती है (पहले साल की फीस). बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशंस (BCA) की पहले साल की फीस 68,350 रुपये है. मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com) की पहले साल की फीस 10,000 रुपये है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, अजमेर
यह विश्वविद्यालय 12 स्कूल्स और 32 डिपार्टमेंट्स के साथ इंटीग्रेटेड MSc, केमिस्ट्री, लिंग्विस्टिक्स और इंजीनियरिंग जैसे UG कोर्सेज प्रदान करता है. यहां CUET UG स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जा सकता है. इसकी स्थापना 2009 में हुई थी. बीएससी कोर्स में वन-टाइम फीस 3,715 रुपये है. रसायन विज्ञान में एमएससी कोर्स की ट्यूशन फीस 10,000 रुपये है. बायोटेक्नोलॉजी में इंटीग्रेटेड बीएससी और एमएससी कोर्स की फीस 29,600 रुपये है.
यह भी पढ़ें: नालंदा यूनिवर्सिटी में इस तरह ले सकते हैं एडमिशन, जानें किन कोर्सो की होती है पढ़ाई?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

