करियर के लिहाज से आजकल लड़कियों के लिए गोल्डन टाइम है. आज कोई फील्ड ऐसा नहीं है जहां लड़कियां लड़कों से पीछे हैं. जिस फील्ड में भी लड़कियां आगे आई हैं उन्होंने उसमें बेहतर काम और नाम कमाया है. कुछ साल पहले तक बहुत कम महिलाएं नौकरी का करती थी और अगर वो करियर फोकस करती भी थीं तो टीचिंग, बैंकिंग, दूसरी सरकारी नौकरियों को ही प्रेफरेंस देती थी.
आज के दौर में महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं और हर वो क्षेत्र जहां सिर्फ पुरुषों को डोमिनेशन था. वहां अपने काम के बलबूते पर पहचान बनायी है. कोई ऐसा फील्ड नहीं जहां महिलाएं काम नहीं कर रहीं या कर नहीं सकती. बल्कि कुछ ऐसे करियर हैं जिनमें महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं. अगर आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कुछ डिफरेंट करने का शौक रखती हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस दौर के 5 ऐसे करियर जो आजकल बहुत पॉपुलर हैं. इन फील्ड में काम करने पर पैसा तो अच्छा है ही, और मेहनत के दम पर पॉपुलैरिटी भी कमाई जा सकती है. ये फील्ड थोड़े नॉन ट्रेडिशनल हैं और आजकल की युवा लड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं. हम आपको बताएंगे ऐसे 5 फील्ड जिसमें काम करना काफी चैलेंजिंग है लेकिन अपने टेलेंट और मेहनत के दम पर महिलाएं ये काम बखूबी कर रही हैं
1-जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन फील्ड बहुत ही चैलेंजिंग और एक्साइटिंग है. खबरों के बीच की दुनिया से जुड़ना लोगों को खूब अट्रेक्ट करता है और इस फील्ड में भी महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं. बात चाहे टीवी न्यूज एंकर्स की हो, रेडियो जॉकी हों या किसी अखबार की संपादक. महिलाएं इस फील्ड में अपना परचम लहरा रही हैं. इसीलिए आजकल महिलाएं मीडिया फील्ड में भी करियर को लेकर खूब सीरियस हैं. मीडिया में आने के लिए खबरों की अच्छी समझ, तार्किक क्षमता, अच्छी स्क्रिप्ट लिखना, कैमरे की नॉलेज होना ये सब जरूरी है. इंटरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से इस फील्ड का दायरा भी लगातार बढ़ रहा है और वेबसाइट एंड यूट्यूब के जरिए न्यूज देने का स्कोप भी बढ़ा है. जर्नलिज्म स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए कई डिप्लोमा और डिग्री कोर्स हैं जो आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. अगर आप ग्रेजुएट हैं तो जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस फील्ड में शुरु में 15 हजार से लेकर 25 हजार महीने की सैलरी मिलती है लेकिन आगे बढ़ने पर अच्छी सैलरी के साथ साथ नेम और फेम भी मिलता है.
जर्नलिज्म के पॉपुलर कोर्स
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग
डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
डिप्लोमा इन एनिमेशन
जर्नलिज्म कोर्स के लिए इंस्टीट्यूट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन
एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
भारतीयर विद्या भवन
इन कॉलेज के अलावा देश भर की और भी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के डिप्लोमा एंड डिग्री कोर्स कराती हैं.
2-एक्टिंग एंड डायरेक्शन
थोड़ा हटकर कुछ करने की चाहत रखने वाली लड़कियों के लिए मुंबई की मायानगरी में भी करियर बनाने का सुनहरा अवसर है फिल्म और टीवी इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और इसमें एक्टिंग, डायरेक्शन, स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग, फोटोग्राफी, एनिमेशन या कहिए कोई ऐसा जॉब नहीं जो इस इंडस्ट्री में ना हो. इस फील्ड में सबसे ज्यादा ग्लैमर दिखता है एक्टिंग में, तो अगर आपको एक्टिंग का शौक है या डायरेक्शन फील्ड में जाना चाहते हैं तो एक्टिंग और डायरेक्शन में करियर बना सकते हैं. आज कई ऐसी टॉप एक्ट्रेस हैं जो बिना हीरो सिर्फ अपने बूते पर फिल्म हिट करा देती है और महिला डायरेक्टर भी सिनेमा इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान दे रही हैं. फिल्म और टीवी सीरियल्स की दुनिया में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को देखकर महत्वाकांक्षी महिलाओं का इस इंडस्ट्री की तरफ रुझान बढ़ा है. इस फील्ड में फिक्स सैलरी का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है, आपका काम और मेहनत पैसे के मामले में किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकता है. वैसे तो एक्टिंग एक ऐसी स्किल है जो किसी कोर्स या डिग्री के बिना भी पहचान दिला सकती है लेकिन फिर भी अगर आप एक्टिंग के गुर सीखना चाहते हैं या डायरेक्शन की बारीकियां समझकर और फिल्म-सीरियल राइटिंग में करियर बनाना चाहती हैं तो कई सारे ऐसे कोर्स हैं जहां से आप ये काम सीख सकती हैं.
एक्टिंग और डायरेक्शन के कोर्स एंड डिप्लोमा
डायरेक्शन एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग
डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्रीफी
स्क्रीन एक्टिंग
वीडियो एडिटिंग
एक्टिंग एंड डायरेक्शन के लिए इंस्टीट्यूट
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन
डेल्ही फिल्म इंस्टीट्यूट
3-फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग भी एक ऐसा ग्लैमरस फील्ड है जिसमें महिलाओं को काफी रुचि होती है. इस इंडस्ट्री में महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं. फैशन की दुनिया भी लगातार बढ़ रही है. जिसमें खासतौर पर महिलाओं के लिए अच्छा स्कोप है. फैशन इंडस्ट्री के दायरे में बड़े फैशन डिजायनर तो आते ही है इसके अलावा आजकल पर्सनल शॉपर का कॉन्सेप्ट भी चलन में है. सेलेब्रिटी, बिजनेसमैन, और हाई प्रोफाइल लोग कई बार अपने लुक के लिए पर्सनल शॉपर भी रखते हैं. ये डिजाइर उनके पब्लिक लुक पर काम करते हैं और उनके लिए उनके प्रोफाइल के मुताबिक कपड़े सलेक्ट करते हैं, डिजायन करते हैं या शॉपिंग करते हैं. इसके अलावा फैशन डिजायनिंग को कोर्स करने के बाद आप टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम कर सकती हैं. अगर अपना काम करने का मन है तो बुटीक या डिजायनर स्टोर खोल सकती हैं. डिजायनयिंग इंडस्ट्री सिर्फ कपड़ों तक की सीमित नहीं है, इंटीरियर डिजायन, ज्वैलरी डिजायन और फुटवेयर डिजायनिंग भी इसमें शामिल है जिसमें करियर बनाया जा सकता है. फैशन डिजायनिंग इंडस्ट्री में भी कोई फिक्स महीने की सैलरी नहीं है लेकिन जॉब करने पर 15-20 हजार कमा सकते हैं और अगर आप एक डिजायनर के रूप में फेमस हो जाएं जो लाखों कमा सकती हैं. फैशन डिजायनिंग के लिए 12वीं के बाद डिग्री कोर्स और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर सरकारी इंस्टीट्यूट निफ्ट है. इसके अलावा मेट्रो सिटीज में कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट भी फैशन डिजायनिंग के कोर्स कराती हैं.
फैशन डिजाइनिंग के लिए इंस्टीट्यूट- निफ्ट( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजायनिंग) की ब्रांच दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में है. इसके अलावा फुटवेयर डिजायन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भी है जहां से आप फुटवेयर डिजायनिंग को कोर्स कर सकते हैं.
4- मेकअप आर्टिस्ट एंड ब्यूटीशियन
फैशन के अलावा एक दूसरी ग्रूमिंग इंडस्ट्री मेकअप की है जहां मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन बनने का ऑप्शन है. मेकअप इंडस्ट्री में भी करियर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. मेकअप और ब्यूटी से जुड़ा करियर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा है जिसमें महिलाओं के लिए बहुत काम है. एडवराटाइजिंग, टेलीविजन, सिनेमा, प्रमोशनल एंड फैशन इवेंट में किसी के भी लुक पर जो काम किया जाता है वो काम मेकअप आर्टिस्ट का होता है. इसके अलावा, सलून, रिटेल स्टोर, कॉस्मेटिक कंपनी में भी मेकअप आर्टिस्ट का जॉब मिल जाता है. अपना बिजनेस करने की चाहत रखने वाली महिलाएं ब्यूटी सलून खोल सकती हैं. मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन की नौकरी के लिए कुछ कोर्स और सर्टिफिकेट हैं लेकिन इनके अलावा उनकी खुद की मेहनत, काम में परफेक्शन और नये मेकअप ट्रेंड से खुद को अपडेट रखना भी जरुरी है. ये सब क्रिएटिव फील्ड होते हैं जिनमें सैलरी फिक्स नहीं होती लेकिन फिर भी इस इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाएं कम से कम 20-25 हजार महीने कमा लेती हैं और अगर वो फेमस मेकअप आर्टिस्ट बन जाती है तो काफी अच्छा पैसा मिलता है. ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए नीचे दिये गये इंस्टीट्यूट से शॉर्ट टर्म कोर्स, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट लेकर महिलाएं इस फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकती हैं. मेकअप आर्टिस्ट एंड ब्यूटीशियन के लिए कोर्स-
इंटरनेशनल पॉलिटेक्निक फॉर वुमेन
पर्ल एकेडमी
लैक्मे ट्रेनिंग एकेडमी
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी
शहनाज हर्बल वुमेंस वल्र्ड इंटरनेशनल
5-ब्लॉगिंग एंड यूट्यूबर
ब्लॉगिंग और यूट्यूबर एकदम लेटेस्ट करियर ऑप्शन के रूप में सामने आये हैं. बेसिकली ब्लॉगिंग में आप वेबससाइट जैसी फॉर्म में किसी भी सब्जेक्ट जानकारी लिखते हैं और उसे दूसरों के साथ शेयर करते हैं. दूसरी ओर यूट्यूबर में आप यूट्यूब पर अपने टेलेंट के मुताबिक चैनल बनाते हैं और कंटेट अपलोड करते हैं. स्मार्ट फोन और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल ने यूट्यूब और ब्लॉगिंग में करियर बनाने की राह दिखाई है. कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने कुकिंग, फैशन, मेकअप, होम डेकोरेशन के चैनल बनाए और आज उनके चैनल इतने पॉपुलर हैं कि वो लाखों कमा रही हैं. हालांकि ये एक न्यू एज करियर है इसलिए कोई फिक्स सैलरी नहीं होती. यूट्यूब और वेबसाइट पर दिखाये जाने वाले कंटेंट पर जो विज्ञापन मिलते हैं उसी से पैसा मिलता है और ये विज्ञापन मिलने के कई सारे क्राइटेरिया है. ब्लॉगिंग और यूट्यूबर बनने के लिए कोई खास एकेडमिक क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं और इसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में कोई अलग से कोर्स या डिग्री भी नहीं है. डिजिटल मीडिया का कोर्स इस करियर में आपको थोड़ी मदद कर सकती है और इसके अलावा जो ऑनलाइन कोर्स कराने वाले जो पोर्टल हैं वहां से शॉर्ट टर्म कोर्स, या कोई सर्टिफिकेट करके जानकारी बढ़ा सकते हैं. बाकी अगर आप ब्लॉगिंग और यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो इंटरनेट पर ही इससे संबंधित पूरी इनफॉर्मेशन आपको मिल जायेगी.
Chanakya Niti: विद्यार्थी जीवन में इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI