Top Courses: हर छात्र का किसी ना किसी फील्ड में इंटरेस्ट होता है. जिसके मुताबिक ही वह अपने लक्ष्य को तय करता है और उच्च शिक्षा ग्रहण करता है. आज हम जानेंगे देश के सबसे ज्यादा पॉपुलर कोर्स के बारे में जिन्हें छात्र करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि में छात्रों के पसंदीदा कोर्स विभिन्न हो सकते हैं और इनका चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, रुझानों, अध्ययन के क्षेत्र और कैरियर लक्ष्यों पर निर्भर करता है.



  1. इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी: देश भर के छात्रों के बीच इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एक बेहद ही लोकप्रिय कोर्स है. ज्यादातर छात्र इस कोर्स को करना पसंद करते हैं. मुख्य इंजीनियरिंग कोर्स में मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि शामिल हैं.

  2. बिजनेस मैनेजमेंट: छात्रों के बीच बिजनेस मैनेजमेंट यानि व्यवसाय प्रबंधन कोर्स भी एक बेहद ही लोकप्रिय कोर्स है. इसमें विभिन्न विषयों में डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम शामिल चलाए जाते हैं. हर साल लाखों छात्र इन कोर्सों को करते हैं.

  3. साइंस: साइंस को भी छात्र काफी पसंद करते हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अलग-अलग कोर्स करते हैं. हालांकि किसी छात्र की दिलचस्पी फिजिक्स, किसी की केमिस्ट्री और किसी की बायोलॉजी में होती है.

  4. मेडिकल: मेडिकल छात्रों के लिए एक अन्य लोकप्रिय कोर्स है. यह एक बहुत ही व्यस्त और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन इसमें डॉक्टर बनने के बाद अच्छी नौकरियां और करियर विकल्प मिलते हैं.

  5. कम्प्यूटर एप्लीकेशन: इस फील्ड में कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट और अन्य विषयों पर ध्यान केंद्रित होता है.

  6. मानविकी: यह एक अन्य लोकप्रिय कोर्स है जो मानव संसाधन, लोगों के विकास और मानव संसाधन मैनेजमेंट जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित होता है.

  7. मीडिया एंड जर्नलिज्म: मीडिया एंड जर्नलिज्म छात्रों के बीच भी लोकप्रिय है, जो मीडिया की दुनिया, लेखन, संचार तकनीक, फिल्म निर्माण और डिजाइन आदि के विषयों पर ध्यान केंद्रित होता है.

  8. सामाजिक विज्ञान: सामाजिक विज्ञान एक और लोकप्रिय कोर्स है जो सामाजिक संस्थाओं, संस्कृतियों, राजनीतिक और आर्थिक समस्याओं जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित होता है। यह छात्रों को समाज और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से अधिक जानकारी देता है.


यह भी पढ़ें- UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा में ही फेल हो गया ChatGPT, केवल इतने सवालों का दे पाया सही जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI