Top Engineering Institutes of India: आजकल इंजीनियरिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है. ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग कर अच्छे सैलरी पैकेज वाली जॉब पाने का सपना देखते हैं. अगर आप भी महीने के लाखों पाने का सपना देखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के बारे में बताएंगे, जहां से पढ़ाई के बाद बेहतरीन सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं.


नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार आईआईटी मद्रास टॉप पर है. आईआईटी दिल्ली इस लिस्ट में दूसरे नंबर आता है. वहीं, तीसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे है. जबकि चौथे और पांचवें नंबर पर आईआईटी कानपुर और आईआईटी खड़गपुर क्रमानुसार आते हैं. आईआईटी में दाखिले के लिए JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है. जबकि परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होता है. जिसके आधार पर उन्हें दाखिला मिलता है.


आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के फायदे?


आईआईटी की डिग्री दुनिया भर में मान्य है. आईआईटी के ग्रेजुएट दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने के लिए बेहतर स्थिति में होते हैं. आईआईटी में शिक्षा का स्तर बहुत हाई होता है. यहां के प्रोफेसर क्षेत्र के विशेषज्ञ होते हैं और छात्रों को नई-नई तकनीकों और नॉलेज की जानकारी से अवगत कराते हैं. इससे छात्रों को नौकरी पाने में आसानी होती है.


आईआईटी में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और अन्य सुविधाएं होती हैं जो छात्रों को शोध और विकास कार्य करने में मदद करती हैं. आईआईटी के ग्रेजुएट एक मजबूत एलुमनी नेटवर्क का हिस्सा होते हैं जो करियर डेवलपमेंट में मदद करता है.


आईआईटी में इंटरप्रेनरशिप को बढ़ावा दिया जाता है और छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आईआईटी के ग्रेजुएटों के लिए करियर के अवसर अपार होते हैं. वे विभिन्न क्षेत्रों जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, वित्त, परामर्श आदि में करियर बना सकते हैं.


थोड़ी ज्यादा होती है फीस


आईआईटी की फीस की बात करें तो अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों की तुलना में थोड़ी ज्यादा रहती है. यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत अच्छा होता है. चयनित उम्मीदवारों का तगड़ा सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है.


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सेंट्रल सिल्क बोर्ड से लेकर IIIT इलाहाबाद तक, यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, आप किसके लिए करेंगे अप्लाई?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI