अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करना कई छात्रों का सपना होता है, लेकिन वहां की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना बेहद महंगा साबित हो सकता है. कुछ कॉलेजों की ट्यूशन फीस और अन्य खर्च मिलाकर सालाना 85,000 डॉलर (लगभग 70 लाख रुपये) से भी अधिक हो जाते हैं. इसके बावजूद, ये कॉलेज अपने उच्च शिक्षण स्तर, शोध अवसरों और ग्लोबल नेटवर्क के लिए प्रसिद्ध हैं.
अमेरिका के इन प्रतिष्ठित कॉलेजों में पढ़ाई करने का मतलब है कि आपको अत्याधुनिक सुविधाएं, विश्वस्तरीय प्रोफेसर्स और इंटरनेशनल स्टूडेंट कम्युनिटी के साथ सीखने का मौका मिलेगा. लेकिन इसके लिए मोटी रकम खर्च करनी होगी. आइए जानते हैं अमेरिका के टॉप 5 सबसे महंगे कॉलेजों के बारे में, जहां पढ़ाई की लागत सबसे ज्यादा है और जो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं.
अमेरिका के टॉप 5 सबसे महंगे कॉलेज:
हार्वे मड कॉलेज
- स्थान:301 प्लैट बोलवर्ड, क्लेरमॉन्ट, CA 91711, USA
- रैंकिंग: US News & World Report द्वारा #12
- ट्यूशन फीस: 62,817 डॉलर प्रति वर्ष
- कॉस्ट ऑफ़ अटेंडेंस: 84,896 डॉलर प्रति वर्ष
दिसंबर 1955 में स्थापित, हार्वे मड कॉलेज इंजीनियरिंग, साइंस और मैथ के लिए देश का टॉप लिबरल आर्ट्स कॉलेज है. अमेरिका के सबसे महंगे कॉलेजों में से एक, यह स्कूल सभी स्टूडेंट्स के लिए अंडरग्रेजुएट रिसर्च पर जोर देता है, जिससे हाई रेट पर PhD डिग्री मिलती है. आप बायोलॉजी, केमिस्ट्री, इंजीनियरिंग, मैथ और फिजिक्स में बैचलर, मास्टर और PhD डिग्री पा सकते हैं. अमेरिका के सबसे महंगे यूनिवर्सिटी हार्वे में, आप एक क्लोज, क्रिएटिव और फन करने वाले कम्युनिटी का पार्ट होंगे. साथ ही, आप 25 स्टूडेंट-लेड ऑर्गनाइजेशन में जॉइन कर सकते हैं जो हर वीक मजेदार इवेंट्स होस्ट करते हैं.
शिकागो यूनिवर्सिटी
- स्थान:5801 S Ellis Avenue, शिकागो, IL 60637, USA
- रैंकिंग: QS World University रैंकिंग में #21
- ट्यूशन फीस: 64,260 डॉलर प्रति वर्ष
- कॉस्ट ऑफ़ अटेंडेंस: 86,856 डॉलर प्रति वर्ष
शिकागो यूनिवर्सिटी अमेरिका के सबसे महंगे कॉलेजों में से एक है जो पिछले 125 सालों से एक्सट्राऑर्डिनरी एजुकेशन प्रोवाइड कर रहा है. पिछले कुछ सालों में, यूनिवर्सिटी ने साइंस, मेडिसिन, इकोनॉमिक्स, लॉ, हिस्ट्री, कल्चर और आर्ट में बड़ी सक्सेस की फाउंडेशन रखी है. अमेरिका के इस सबसे महंगे यूनिवर्सिटी में 217 एकड़ का बोटैनिकल गार्डन, 31 इंट्राम्यूरल स्पोर्ट क्लब, 18 वर्सिटी स्पोर्ट्स टीम और 350 से ज्यादा रेकग्नाइज्ड स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन हैं. जब आप क्लास में नहीं होते, तो आप बुक्स लिख और पब्लिश कर सकते हैं, स्टार्टअप लॉन्च कर सकते हैं, स्टेज पर परफॉर्म कर सकते हैं, डिबेट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं या स्टूडेंट्स के होस्ट किए फंक्शन में अटेंड कर सकते हैं. और अगर आप वर्ल्ड को चेंज करना चाहते हैं, तो आप ग्राउंडब्रेकिंग रिसर्च के थ्रू आइडियाज और बिलीफ्स को चैलेंज कर सकते हैं.
पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
- स्थान: फिलाडेल्फिया, PA 19104, USA
- रैंकिंग: QS World University रैंकिंग में #11
- ट्यूशन फीस: 63,452 डॉलर प्रति वर्ष
- कॉस्ट ऑफ़ अटेंडेंस: 85,738 डॉलर प्रति वर्ष
अमेरिका के सबसे महंगे कॉलेजों की हमारी लिस्ट में अगला नाम पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1740 में हुई थी. 28,711 से ज्यादा स्टूडेंट्स का होम, यह यूनिवर्सिटी स्टडी अब्रॉड स्टूडेंट्स की नंबर के मामले में आइवी लीग स्कूल्स में फर्स्ट पोजिशन पर है. साथ ही, यह देश के टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटीज में से एक है, जिसका एनुअल R&D एक्सपेंस $1.37 बिलियन से ज्यादा है. इंक्लूजन, इंटेलेक्चुअल रिगर और रिसर्च पर फोकस के साथ, पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी 4 अंडरग्रेजुएट और 12 ग्रेजुएट स्कूल ऑफर करता है. इनमें स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज, स्कूल ऑफ डेंटल मेडिसिन, स्टुअर्ट वीट्ज़मैन स्कूल ऑफ डिज़ाइन और पेन कैरी लॉ शामिल हैं. स्टडीज के अलावा, आप USA के सबसे महंगे यूनिवर्सिटीज में से एक पेन में वैरियस सोशल, पॉलिटिकल और मल्टीकल्चरल एक्टिविटीज का पार्ट बन सकते हैं.
येल यूनिवर्सिटी
- स्थान: न्यू हेवन, CT 06520, USA
- रैंकिंग:QS World University रैंकिंग में #23
- ट्यूशन फीस: 62,250 डॉलर प्रति वर्ष
- कॉस्ट ऑफ़ अटेंडेंस: 85,120 डॉलर प्रति वर्ष
नॉलेज, इनोवेशन और कल्चर येल के हार्ट में हैं, जो अमेरिका के सबसे महंगे स्कूल्स में से एक है. येल की ओरिजिन 1640 के दशक में हुई थी जब कोलोनियल मिनिस्टर्स ने यूरोपियन लिबरल एजुकेशन के प्रिंसिपल्स पर बेस्ड लोकल कॉलेज बनाने के लिए मूवमेंट शुरू किया था. यह 1701 में था, जब कनेक्टिकट लेजिस्लेचर ने कॉलेजिएट स्कूल एस्टैब्लिश करने के लिए चार्टर अप्रूव किया था. आज, येल 9,500 से ज्यादा स्टूडेंट्स और 5,499 फैकल्टी मेंबर्स का होम है, जो फिजिक्स, आर्किटेक्चर, आर्ट, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स और साइकोलॉजी में कई डिग्री अचीव कर रहे हैं. अमेरिका के सबसे महंगे कॉलेजों में से एक येल में, आप डिफरेंट आर्ट्स और कल्चर, एथलेटिक्स और रिक्रिएशन, और हेल्थ और वेलनेस प्रोग्राम्स का भी पार्ट बन सकते हैं.
दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (USC)
- स्थान: लॉस एंजिल्स, CA 90007, USA
- रैंकिंग: QS World University रैंकिंग में #125
- ट्यूशन फीस: 64,726 डॉलर प्रति वर्ष
- कॉस्ट ऑफ़ अटेंडेंस: 85,064 डॉलर प्रति वर्ष
यह 1880 में था, जब दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (USC) ने फर्स्ट टाइम 53 स्टूडेंट्स और 10 टीचर्स के लिए अपने डोर्स ओपन किए थे. आज, USC 48,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स और 4,400 फुल-टाइम फैकल्टी का होम है. एक लीडिंग प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी और अमेरिका के सबसे महंगे कॉलेजों में से एक, USC अपनी अकादमिक एक्सीलेंस, रिसर्च ऑपर्च्युनिटीज और डाइवर्स और इंक्लूसिव स्टूडेंट एक्सपीरियंस के लिए फेमस है. USC ने वैरियस कम्युनिटी इनिशिएटिव्स को सपोर्ट करने के लिए 35 मिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ सभी यूनिवर्सिटी सोर्स से लगभग 464.3 मिलियन डॉलर की फाइनेंशियल एड भी प्रोवाइड की है. USA का यह सबसे महंगा यूनिवर्सिटी आपको कई स्टूडेंट-रन एक्टिविटीज का पार्ट बनाएगा, जैसे कि स्पेशल फिल्म स्क्रीनिंग, रिसर्च शोकेस, ओपन माइक नाइट्स, आउटडोर योगा और पॉप-अप शो.
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI