Management Colleges With Highest Salary Package: मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री लेने या पीजी डिप्लोमा करने की जब बात आती है तो बहुत से संस्थानों को बेस्ट की कैटेगरी में रखा जा सकता है. यहां से निकलने के बाद कैंडिडेट्स को बढ़िया सैलरी पैकेज पर नौकरी मिलती है. हालांकि इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग हर साल बदलती रहती है और इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बेस्ट की श्रेणी में शामिल किया जाता है. जैसे फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग को ही ले लें. इन्होंने मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2024 के लिए दुनिया के टॉप 100 बिजनेस स्कूल की लिस्ट जारी की है.


अलग-अलग एरिया में होती है परख


इन बिजनेस स्कूलों को कई पैरामीटर पर परखा जाता है और उसके बाद बेस्ट संस्थान की सूची जारी होती है. मुख्य तौर पर यहां से निकलने वाले कैंडिडेट्स को मिलने वाला सैलरी पैकेज, इंटरनेशनल एक्सपोजर, करियर एडवांस्मेंट, रिसर्च का आउटपुट कुछ एरिया हैं जिनमें इन्हें टेस्ट किया जाता है. ऐसा ही एक जरूरी प्वॉइंट है सैलरी पैकेज.


यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल में पीजीटी, टीजीटी समेत तमाम पदों पर निकली भर्ती, नोट कर लें काम के डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई 


सैलरी पैकेज के मामले में कौन नंबर वन


एफटी की रैंकिंग की लिस्ट में इंडिया के इन संस्थानों को जगह मिली है. इनका एवरेज सैलरी पैकेज क्या है और ये लिस्ट में किस नंबर पर हैं, जानते हैं.



  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR) – यहां की एवरेज सैलरी 134,029 डॉलर (करीब 1.11 करोड़) तक है. इसे ग्लोबल लिस्ट में 35वां स्थान मिला है.

  • आईआईएम अहमदाबाद को लिस्ट में 39वां स्थान मिला है पर यहां की सैलरी का वेटेज ज्यादा है. ये 156,010 डॉलर (1.28 Cr) है.

  • आईआईएम बैंगलोर की सैलरी 152,765 डॉलर (1.26 Cr) तक है और इसे सूची में 41वां स्थान दिया गया है.

  • आईआईएम लखनऊ सूची में 55वें स्थान पर है और एवरेज हाईएस्ट सैलरी 137,433 डॉलर (1.13 cr) है.

  • आईआईएम कलकत्ता को लिस्ट में 56वां स्थान मिला है और यहां की एवरेज हाईएस्ट सैलरी 144,385 डॉलर (1.19 cr) तक है.

  • एक्सएलआरआई को 136,311 डॉलर के साथ 65वां स्थान मिला है.

  • आईआईएम कोझिकोड को 68वीं रैंक मिली है और एवरेज हाईएस्ट सैलरी 117,066 डॉलर है.

  • सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट को 76वीं रैंक मिली है और सैलरी 93,756 डॉलर तक है.

  • इसके बाद लिस्ट में आईआईएम उदयपुर और इंदौर का नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें: 1.40 लाख सैलरी चाहिए तो संचार मंत्रालय की इन भर्तियों के लिए तुरंत करें अप्लाई


इस लिस्ट पर भी दें ध्यान


रैंकिंग में सैलरी पैकेज के अलावा भी कुछ संस्थानों को कुछ खास विभागों में बेस्ट की सूची में रखा गया है. जैसे सैलेरी पैकेज के नाम पर आईआईएम अहमदाबाद सबसे ऊपर आया, इसके बाद आईआईएम बैंगलोर का नाम आया. सैलरी इंक्रीज के नाम पर इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस का नाम आया (229 फीसदी सैलरी इंक्रीज ऑफर हुई). इसी तरह करियर प्रोग्रेस की फील्ड में आईआईएम अहमदाबाद ने टॉप किया, बेस्ट एमबीए फॉर इंटरनेशनल कोर्स एक्सपीरियंस की लिस्ट में आईआईएम कलकत्ता का नाम आया. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान से लेकर झारखंड तक, यहां चल रही है 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये हैं हफ्ते की टॉप जॉब्स  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI