अगर आप भी बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की होने वाली है. आज हम आपको देश के टॉप तीन एमबीए कॉलेजों के बारे में बताएंगे, जहां से अपने अगर कोर्स कर लिया तो समझिए आपको बढ़िया नौकरी निश्चित ही मिलेगी. इन संस्थानों से पढ़ाई कर निकलने वाले छात्र-छात्राओं करोड़ो रुपये का पैकेज ऑफर किया जाता है. आइए जानते हैं देश के टॉप- 3 एमबीए कॉलेजों के बारे में...    


IIM बेंगलुरु, IIM अहमदाबाद और IIM कोलकाता को एमबीए की पढ़ाई के लिए बेस्‍ट इंस्टिट्यूट माना गया है. 25 अक्टूबर को दुनिया के टॉप बिजनेस इंस्टीट्यूट की QS MBA World Ranking 2024 जारी हुई थी. जिनमें इन तीनों कॉलेजों के नाम शामिल थे. जबकि एशिया के टॉप 250 संस्थान में दस भारतीय एमबीए कॉलेज शामिल हैं.


IIM बेंगलुरु


जारी रैंकिंग के अनुसार IIM बेंगलुरु ने 48वां स्थान प्राप्त किया है. इस संस्थान को बेहतरीन परफॉरमेंस, रोजगार और रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट करने वाले संस्थानों में शामिल किया गया है. यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर खर्च की वसूली हाई सैलरी की नौकरी की वजह से बेहद आसानी से हो जाती है. पिछले वर्ष के मुकाबले IIM बेंगलुरु ने दो पायदान की छलांग लगाई है. पिछले साल संस्थान की रैंकिंग 50 थी.


IIM अहमदाबाद


पिछले साल 44वें स्थान पर काबिज IIM अहमदाबाद की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है. हालांकि साल 2024 में संस्थान 53वें स्थान पर है. यदि आपको मैनेजमेंट की पढ़ाई करनी है तो आप आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश ले सकते हैं. इस संस्थान में दाखिला लेने के लिए भी अन्य आईआईएम कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा में छात्र को सफल होने की जरूरत होती है.


IIM कोलकाता


IIM कोलकाता ने रैंकिंग में शानदार छलांग लगाई है. पिछले साल इसकी रैंकिंग 68 थी, जोकि अब 59 है. इस संस्थान में एक बार छात्र को दाखिला मिल जाए तो उसका भविष्य बन जाता है. यहां से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छा प्लेसमेंट मिलता है. साथ ही उन्हें हाई सैलरी भी प्राप्त होती है.


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बैंक से लेकर पुलिस तक, यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, फटाफट कर दें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI