How To Take Admission In Pharmacy Colleges Of India: बायोलॉजी, मैथ्स, कॉमर्स और ह्यूमेनिटीज के अलावा कई बार कैंडिडेट फार्मेसी कोर्सेज का चुनाव भी करते हैं. अगर आप भी फार्मेसी कॉलेज की तलाश में हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है. इनमें एडमिशन कैसे मिलता है, पात्रता क्या है, एवरेज फीस क्या है, जानते हैं ऐसे ही दूसरे डिटेल. इस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग अभी जारी नहीं हुई है, हम पिछले सालों की रैंकिंग के मुताबिक कॉलेजों की जानकारी दे रहे हैं. आज एनआईआरएफ रैंकिंग जारी होने के बाद रैंक में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.


इनका नाम आता है सबसे ऊपर


देश में करीब 90 से ज्यादा फार्मेसी कॉलेज हैं. इनमें 50 के आसपास प्राइवेट और 30 प्लस गवर्नमेंट कॉलेज हैं. जेएसएस कॉलेज, बिट्स पिलानी, जामिया हमदर्द कुछ ऐसे संस्थान हैं जो लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. इनमें से कई जगहों पर बी.फार्मा कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं तो कहीं शुरू होने वाले हैं. आप जिस संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हों, उसका डिटेल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.


क्या कहती है पिछले साल की रैंकिंग


पिछले साल यानी साल 2023 एनआईआरएफ रैंकिंग की बात करें तो टॉप 5 कॉलेजों में इनका नाम आता है. ये क्रम ऊपर से नीचे की ओर जाता है यानी टॉप से बॉटम.


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद


जामिया हमदर्द


बिट्स पिलानी


जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी


इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली


साल 2022 में जामिया हमदर्द पहले स्थान पर था और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद दूसरे स्थान पर. इसी तरह इन्हां संस्थानों को टॉप पांच में जगह मिली थी केवल क्रम कुछ ऊपर नीचे था. साल 2021 में भी जामिया हमदर्द पहले स्थान पर था.


कितनी लगेगी फीस


इन संस्थानों का फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग है. यहां एवरेज फीस की जानकारी दी जा रही है. जामिया हमदर्द की ट्यूशन फीस 5.40 लाख के आसपास है. इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई की फीस 3.48 लाख के करीब है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की फीस 1.54 लाख के आसपास है.


इसी तरह प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो बिट्स पिलानी की फीस 20 लाख के करीब है. जेएसस कॉलेज ऑफ फार्मेसी की फीस 6 लाख के करीब है. इसी तरह बाकी कॉलेजों की फीस वेबसाइट से देखी जा सकती है.


क्या है पात्रता


इन कॉलेजों से डी. फार्मा, बी. फार्मा और एम.फार्मा जैसे कोर्स किए जा सकते हैं. डी. फार्मा 6 साल का कोर्स है इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स से 10वीं पास कम से कम 17 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बी.फार्मा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स कांबिनेशन वाले कैंडिडेट जिनके कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हों, वे आवेदन कर सकते हैं. बाकी संस्थान के हिसाब से पात्रता में कुछ बदलाव हो सकता है.


ऐसे मिलता है एडमिशन


इन कोर्सेज में एडमिशन कई प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से होता है. ये संस्थान के माध्यम से अलग होता है. मोटी तौर पर नीट, एमएचटी सीईटी, जीपैट, एपी ईएमईसीईटी, सीयूईटी, केसीईटी जैसी तमाम परीक्षाओं से कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है. 


यह भी पढ़ें: डीयू यूजी एडमिशन के लिए प्रिफरेंस बदलने का आखिरी मौका आज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI