Top Pharmacy Institute of India: यदि आप भी फार्मेसी में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप देश के नंबर 1 फार्मेसी कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं. साथ ही यहां एडमिशन के लिए आपको कितनी फीस देनी होती है. आइए जानते हैं...
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश भर की यूनिवर्सिटी, कॉलेजों, मेडिकल संस्थानों, फार्मेसी संस्थानों आदि इंस्टीट्यूशनों की रैंकिंग जारी की है. फार्मेसी के क्षेत्र में जामिया हमदर्द, दिल्ली टॉप पर रहा है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में इस संस्थान को 84.01 स्कोर मिला है. नई दिल्ली में स्थित जामिया हमदर्द एक हायर एजुकेशन संस्थान है जिसे विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है। इसकी स्थापना 1989 में हुई थी.
बी फार्मा डिग्री या फिर डिप्लोमा फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 12वीं क्लास पास होना चाहिए. 12वीं में स्टूडेंट्स के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी / मैथ्स जैसे सब्जेक्ट होना जरूरी है. जामिया हमदर्द के बी फार्मा कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं क्लास पास होना चाहिए. कुछ कॉलेज बी फार्मा प्रवेश परीक्षा 2024 जैसे नीट, एमएचटी सीईटी, सीयूईटी, एपी ईएएमसीईटी, टीएस ईएएमसीईटी, केसीईटी, जेईई मेन, केईएएम आदि के स्कोर भी मान्य करते हैं। इस संस्थान से बी फार्मा करने के लिए करीब 6 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये फीस देनी होती है.
इन फील्ड में बना सकते हैं करियर
- ड्रग इंस्पेक्टर
- फार्मासिस्ट
- फार्मास्युटिकल अफसर
- फार्मास्युटिकल मार्केटिंग
- पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट
- हेल्थ इंस्पेक्टर
ये हैं देश के टॉप 10 फार्मेसी कॉलेज
- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
- रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली
- एसवीकेएम का नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
यह भी पढ़ें- देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में कितनी लगती है फीस? जानें यहां कैसे मिल सकता है एडमिशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI