हर किसी की इच्छा होती  है कि वो देश की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज से पढ़े, ताकि अपना बेहतरीन  करियर और भविष्य बन जा सके. हालांकि ऐसे संस्थानों में एडमिशन इतना आसान भी नहीं है, बल्कि उसके लिए आपको 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों भी लाने पड़ते हैं. यदि मार्क्स अच्छे आ गए, तो  भी एडमिशन पक्का नहीं हुआ. आपको एंट्रेंस एग्जाम में भी अच्छी रैंक हासिल करनी होती है.


आप ऐसा कर ले जाते हैं, तो आपको न पढ़ाई की चिंता होगी और न ही प्लेसमेंट के लिए भी ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा. ऐसे में ये जरूरी है कि आपको पता हो कि देश की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन-कौन सी हैं? दरअसल, भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क हर साल देश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट निकालता है, जिनमें बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं भी मिलती हैं.


आईआईएससी, बेंगलुरु
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी आईआईएससी बेंगलुरु भारत की नंबर एक यूनिवर्सिटी है. फैकल्टी, रिसर्च, छात्र-फैकल्टी अनुपात, प्लेसमेंट समेत अलग-अलग मानकों पर आईआईएससी, बेंगलुरु कसे एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप रैंक मिल चुकी है. संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार संस्था में 477 फैकल्टी, 4695 छात्र हैं और 738 कोर्स संचालित हो रहे हैं.



जेएनयू, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
देश में राजनीति और छात्र मुद्दों को लेकर चर्चा में रहने वाली जेएनयू को दूसरा पायदान हासिल है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में जेएनयू का स्कोर 68.92 रहा है. यहां सीयूईटी स्कोर पर एडमिशन होता है.


जामिया मिल्लिया इस्लामिया
नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी देश के नामी संस्थानों में शुमार है. इसकी रैंकिंग में भारत के टॉप 10 में तीसरे स्थान की है. एनआईआरएफ स्कोर 67.73 है. यहां भी विभिन्न कोर्स में दाखिला सीयूईटी के माध्यम से मिलता है.


मणिपाल यूनिवर्सिटी
मणिपाल यूनिवर्सिटी, देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय में प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं. भारत सरकार की रिपोर्ट में चौथे स्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन को मिला है. बता दें कि मणिपाल यूनिवर्सिटी के कई कैंपस हैं.


बीएचयू, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में नंबर पांच पर बीएचयू काबिज है. भारत की पुरानी और ऐतिहासिक महत्व वाली बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का नाम. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) अपने प्लेसमेंट के लिए विशेष तौर पर जानी जाती है.



डीयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी  पनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए छात्रों के बीच लोकप्रिय है.  टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्स, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच और समावेशिता व परसेप्शन के मानदंडों पर यूनिवर्सिटी ने 6वीं रैंक हासिल की है. 0 डीयू ने टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्स के पैरामीटर के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और संसाधनों के उचित प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं.  


अमृता विश्व विद्यापीठम
अमृता विश्व विद्यापीठम, एक विश्व स्तरीय, अनुसंधान गहन संस्थान है, जो उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षणिक संस्थान के रूप में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में अमृता विश्व विद्यापीठम को सातवां स्थान मिला हुआ है. इसके भी अलग-अलग शहरों में कैंपस हैं. रैंकिंग में तमिल नाडु के कोयंबटूर स्थित कैंपस का जिक्र किया गया है.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI