इजराइल पर हमास के हमले के बाद अब इजराइल का एक्शन शुरू हो चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं. हमास के हमले में इजराइल के मूल निवासी, घूमने आए लोग, शिक्षा पाने के लिए दूसरे देशों से पहुंचे छात्रों की भी मौत की खबर है. लेकिन क्या आपको पता है इजराइल की टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में जिनमें एडमिशन पाने के लिए भारत के साथ-साथ अन्य देशों छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं. 2022 की रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,218 छात्र-छात्राओं पर इजराइल में पढ़ने का वीजा है.
हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरूसलम
जेरूसलम में स्थापित हिब्रू विश्वविद्यालय इजराइल के टॉप विश्वविद्यालय में है. इसकी स्थापना 1918 में हुई थी, ये इजराइल का दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय भी है. इस विश्वविद्यालय में दुनिया की सबसे बड़ी यहूदी अध्ययन लाइब्रेरी है। इस यूनिवर्सिटी में लॉ, नेचुरल साइंस, मेडिसिन, एग्रीकल्चर, बिजनेस मैनेजमेंट सहित तमाम कोर्स पढ़ाए जाते हैं.
तेल अवीव यूनिवर्सिटी
तेल अवीव विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1956 में हुई थी. इसे इजराइल का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय भी कहा जाता है। साल 2024 की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में तेल अवीव विश्वविद्यालय को 214 वां स्थान मिला. तेल अवीव यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका, अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील और मैक्सिको के शिक्षकों और छात्रों को यहूदी अध्ययन के विशेष कार्यक्रम प्रदान करता है. ये विश्वविद्यालय तमाम अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी एंड पोस्ट डॉक्टरल कोर्स ऑफर करता है.
टेक्नियन-इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
टेक्नियन- इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हाइफा, इजराइल में मौजूद सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना सन 1912 में की गई थी. एयरोस्पेस से लेकर आर्किटेक्ट, टाउन प्लानिंग तक यहां कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं.
बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी, नेगेव
बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी, नेगेव ये विश्वविद्यालय साउथर्न इजराइल में स्थित है. इसकी स्थापना साल 1969 में हुई थी. ये विश्वविद्यालय एमएससी अर्थ एंड एनवायरनमेंटल साइंस, मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में एमएससी जैसे तमाम आर्कषक कोर्स ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें- कैसे बन सकते हैं अंपायर...जानिए एक मैच में खड़े रहने के उन्हें कितने रुपये मिलते हैं?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI