Top University of Pakistan: शिक्षा सभी के जीवन में बहुत जरूरी है. दुनिया भर में आज की तारीख में हजारों की संख्या में यूनिवर्सिटी हैं. जिनमें लाखों -करोड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. लेकिन क्या आपको भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के टॉप विश्वविद्यालयों के बारे में पता है. आइए आज हम आपको बताते हैं.


नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी


नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NUST) का नाम पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटी में सबसे ऊपर आता है. ये संस्थान 1991 में स्थापित किया गया था. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में साइंस, मैथमेटिक्स, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मशहूर है. ये विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के साथ-साथ डॉक्टोरल व प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम भी ऑफर करती है. इस यूनिवर्सिटी का मेन कैंपस इस्लामाबाद में स्थित है.


क़ैद-ए-आज़म यूनिवर्सिटी


इस यूनिवर्सिटी को पहले इस्लामाबाद विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था, लेकिन फिर मुहम्मद अली जिन्ना के सम्मान में इसका नाम बदल दिया गया. ये विश्वविद्यालय लगातार पाकिस्तान के टॉप विश्वविद्यालयों में रहा है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1967 में हुई थी. क़ैद-ए-आज़म यूनिवर्सिटी भी इस्लामाबाद में ही स्थित है.


लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस (LUMS)


लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस की स्थापना साल 1984 में की गई थी. ये विश्वविद्यालय लाहौर में स्थित है. लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, यहां से अभी तक हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर चुके हैं.


यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UET)  


यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भी पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1921 में हुई थी. ये यूनिवर्सिटी साल 1954 में माइनिंग इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान करने वाला यह पहला पाकिस्तानी विश्वविद्यालय था. इस यूनिवर्सिटी की ओर से बहुत सारे कोर्स ऑफर किए जाते हैं


यह भी पढ़ें- IB Jobs 2023: ​इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बम्पर भर्तियां, 10वीं पास अभ्यर्थी इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI