Career After 12th: ट्रैवल प्लान करने का शौक है तो बन जाइये टूरिज्म एक्सपर्ट और करिए मोटी कमाई
Career In Travel & Tourism: घूमने का शौक है तो ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए कहां से और क्या पढ़ाई करनी होगी और सेलेक्शन कैसे होगा. जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.
How to make career in travel & tourism: अपनी फैमिली और दोस्तों से लेकर हर जानने वाले तक के लिए अगर ट्रैवल प्लान आप ही बनाते हैं और ये काम करना आपको सभी दूसरे कामों से बेहतर लगता है तो ये फील्ड आपके लिए ही है. ट्रैवल और टूरिज्म में करियर बनाएं और कुछ ही समय में अच्छा पैसा भी कमाएं. कोविड जैसी विकट परिस्थितियों को छोड़ दिया जाए तो इस सेक्टर में हमेशा उछाल बनी रहती है. लोग साल भर घूमने जाते हैं और छुट्टियों के मौसम में ट्रैवल और बढ़ जाता है. आज बहुत सी कंपनियां इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. आप भी संबंधित पढ़ाई करके इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं.
कैसे करें इस फील्ड में एंट्री
इस फील्ड में एंट्री करने के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है. 12वीं के बाद बीए या बीबीए टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली जा सकती है. इसके बाद आप ट्रैवल एंड टूरिज्म में मास्टर्स डिग्री जैसे एमबीए की डिग्री भी ले सकते हैं. डिग्री नहीं लेना चाहते तो ट्रैवल एंड टूरिज्म में डिप्लामा भी ले सकते हैं.
इन क्षेत्रों में इन कंपनियों में कर सकते हैं काम
डिग्री पूरी करने के बाद आप टूर मैनेजर, ट्रैवल गाइड, ट्रैवल एजेंट, ट्रैवल स्पेशलिस्ट, टूरिज्म ऑफिसर और ट्रैवल कंसल्टेंट जैसे बहुत से काम कर सकते हैं. बहुत सी कंपनियां जैसे मेक माय ट्रिप, केसरी टूर्स, थॉमस कुक, एक्पीडिया और क्लब महिंद्रा हॉलिडेज जैसी बहुत सी ट्रैवल कंपनियों में काम कर सकते हैं.
यहां से करें कोर्स
आप इनमें से किसी भी कॉलेज से कोर्स कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ग्वालियर, आईआईटीएम नैल्लोर, ईआईटीएम भुवनेश्वर, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंग्लोर, जामिया नई दिल्ली. इनमें से लगभग सभ जगहों से बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री ली जा सकती है. सेलेक्शन एंट्रेंस टेस्ट के बेसिस पर होता है.
ये हमेशा डिमांड में रहते हैं एक फ्रेशर के तौर पर भी साल के पांच लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. बाद में ये साल के सात से दस लाख रुपये तक आराम से पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 की रिवाइज्ड प्रोविजनल आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI