IAS Interview Tricky Questions: देश में हजारों युवा हर साल UPSC की परीक्षा में भाग लेते हैं. यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का प्री और मेंस (Pre & Mains) काफी कठिन होता है. इसके अलावा इंटरव्यू में भी कैंडिडेट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार कैंडिडेट्स प्री और मेंस का एग्जाम क्लियर (Exam Clear) कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू (Interview) में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल-


सवाल: किस चीज की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती है?
जवाब: लाल चंदन 
सवाल: ​​यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.
सवाल. किस पेड़ पर आप कभी नहीं चढ़ सकते? 
जवाब: केले का पेड़
सवाल: एक आदमी 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब: आदमी 1935 में पैदा हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 थी.
​​सवाल :​​ बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब: बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.
​​सवाल: ​​वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब: ऑक्सीजन
​​सवाल: यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?
जवाब: बहुत बड़े हाथ.
सवाल. सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी कब होती है? 
जवाब:  4 जुलाई 
सवाल. किस देश में सोने का ATM मौजूद है? 
जवाब: दुबई में
सवाल. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था? 
जवाब. विलियम बैंटिक भारत के प्रथम जनरल बने थे.


Bank Jobs: बैंक में नौकरी का शानदार अवसर, यहां निकली है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? ये है इस सवाल का जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI