क्या शिव और शंकर दोनों एक ही हैं या अलग-अलग, यूपीएससी में पूछे जाने वाले ऐसे ही सवालों का जवाब यहां देखें
यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. अगर आप IAS स्तर का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. अपने दिमाग में हर समय यह बात फिट करके रखें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं.
अक्सर यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में देखने को मिलता है जहां इंटरव्यूर का सवाल तो आसान होता है लेकिन अभ्यर्थी (Applicant) जवाब देने में गलती कर बैठते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल- क्या शिव और शंकर दोनों एक ही हैं? या अलग-अलग.
जवाब- शिव को ही शंकर कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि उनके जीवन और मृत्यु का कोई उल्लेख नहीं उन्हें असीमित शक्ति का भगवान माना जाता है.
सवाल- क्या महिलाओं का IQ कम होता है?
जवाब- सेफेलिक इंडेक्स के द्वारा महिलाओं में आईक्यू कम नहीं होता है बल्कि बर्षों से महिलाओं का शोषण हुआ और उन्हें पढ़ाई का भरपूर समय या मौका नहीं दिया गया.ऐसे में यह कहना कि महिलाओं में आईक्यू कम होता है यह कहना सही नही है.
सवाल: ट्रक ड्राइवर अगर गलत साइड पर चल रहा है तो पुलिस ने उसे क्यों नहीं रोका?
जवाब: ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था इसलिए पुलिस ने उसे नहीं रोका.
सवाल- भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है?
जवाब- महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेन है .
सवाल- किस जीव की हड्डियां सबसे ज्यादा मजबूत होती हैं?
जवाब- बाघ की हड्डियां सबसे ज्यादा मजबूत होती हैं.
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं
जवाब- केक काटने के बाद लोग खुश होते हैं. केक काटना खुशी का प्रतीक माना जाता है.
सवाल-ऐसी कौन की चीज है जलता भी नहीं है और डूबता भी नहीं है?
जवाब- बर्फ एक ऐसी चीज है जो आग में जलता नहीं और पानी में डूबता नहीं है
पिता की मौत के बाद भी डॉ राजदीप सिंह खैरा ने नहीं मानी हार और बने IAS, जानें सक्सेस टिप्स
रेलवे की इस भर्ती में शामिल होने का अंतिम अवसर आज, इस साइट पर जाकर जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI