UPSC Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. अगर आप IAS स्तर का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए (IAS Interview). अपने दिमाग में हर समय यह बात फिट करके रखें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं.


अक्सर यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में देखने को मिलता है जहां इंटरव्यूर का सवाल तो आसान होता है लेकिन अभ्यर्थी (Applicant) जवाब देने में गलती कर बैठते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
 
सवाल: यदि आप तुलसीदास होते तो रामायण में कौन सा अंक नहीं लिखते?
जबाव: तुलसी दास ने पूरी तरह से संतुलित लिखने का प्रयास किया है. हालांकि उन्होंने बाल्मीकि जी की लिखी रामायण से बहुत सी बाते छोड़ दी थीं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं मौजूदा रामायण में से किसी अंक को हटा सकता हूं. 
सवाल: किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब: केक के कटने पर लोग जश्न मनाते हैं. जैसे की जन्मदिन.
सवाल : एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई. उसे तीन कमरे दिखाए गये. पहला कमरा में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में बाघ हैं, जो तीन साल से भूखे हैं. हत्यारा को कौन से कमरे में जाना चाहिए ?
जवाब: कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे, शेर अब तक मर चुके होंगे.
सवाल: यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है, तो अगले 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब- 4 और 5 हमेशा 9 होता है.
सवाल: दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं. यह कैसे संभव है?
जवाब: मई शहर का नाम है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर भी है और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं है?
जवाब: सिक्का, सिक्के में हेड भी होता है और टेल भी लेकिन शरीर नहीं होता है.


​​SSC Selection Post Phase VI Result: एसएससी ने घोषित किए परीक्षा के नतीजे, इस प्रकार करें ​चेक


​​IAS Success Story: आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए अपने बच्चे से दूर रहकर अनु ने की तैयारी, दूसरे प्रयास में मिली 2 रैंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI