Tripura 10th 12th Exam Date update 2020: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को एक बार फिर से स्थगति करने का फैसला लिया है. ये परीक्षाएं 5 जून से 11 जून के मध्य आयोजित होने वाली थीं. त्रिपुरा बोर्ड 10वीं 12वीं की पेंडिग परीक्षाएं कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण स्थगित की गई थी.

आपको बता दें कि त्रिपुरा बोर्ड ने दूसरी बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया है. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष ने  बताया कि हम 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाएं 5 जून से शुरू करने वाले थे परन्तु कोविड-19 के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण हमने इन परीक्षाओं को एक बार स्थगित कर दिया है. हम जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए नई डेट शीट जारी करेंगें.

हालांकि त्रिपुरा बोर्ड ने 5 जून से होने वाली परीक्षाओं के लिए डेट शीट कुछ ही दिन पहले जारी किया था. यह परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में होनी थी. यह शिफ्ट 12 बजे से शुरू होकर 3.15 बजे तक जारी रहेगी. हॉयर सेकेंड्री परीक्षा डेट शीट के अनुसार 5 जून को संस्कृत & आर्ट विषय की परीक्षा तथा 6 जून को अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की जानी थी. वहीँ 8 जून 2020 को साइकोलॉजी और 9 जून को संगीत विषय की परीक्षा कराई जानी थी. जबकि 10 जून को भूगोल और 11 जून को होटल मैनेजमेंट का पेपर होना था.

इस बारे में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रतन लाल ने कहा था कि COVID-19 लॉकडाउन के कारण कक्षा 10 और कक्षा 12 के पुराने सिलेबस के कुछ विषयों के पेपर शेष रह गए थे. जिसे 5 जून से आयोजित किए जाने की योजना है. उन्होंने यह भी कहा था कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियमों का पालन किया जाएगा.

विदित हो कि त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल  8,749 और कक्षा 12वीं के लिए 27,142 स्टूडेंट्स को शामिल होना है.  वहीँ वर्ष 2020 के लिए त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए 13908 लड़कों और 13234 लड़कियों सहित 27142 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI