उच्च शिक्षा निदेशालय, त्रिपुरा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर त्रिपुरा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TJEE) 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने TJEE 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का यूज करके अपना TJEE एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. त्रिपुरा JEE एडमिट कार्ड के साथ, बोर्ड ने कोविड-19 दिशानिर्देश भी जारी किए हैं जिनका एंट्रेंस एग्जाम के दिन पालन करना होगा.
24 अगस्त को आयोजित की जाएगी TJEE 2021
बोर्ड द्वारा 24 अगस्त 2021 को TJEE 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी जरूर साथ ले जाएं. बिना हॉल टिकट के उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर्स में एंट्री नहीं दी जाएगी.
TJEE एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाएं.
- अब TJEE-2021 के लिए डाउनलोड एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.
- TJEE एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
TJEE 2021 पेपर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी
त्रिपुरा JEE इंजीनियरिंग, पशु चिकित्सा, मत्स्य पालन, कृषि और पैरामेडिकल सहित अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. TJEE 2021 चार विषयों - फिजिक्स और केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स के लिए आयोजित की जाएगी और इस साल परीक्षा दो दिन के बजाय एक दिन में आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि पेपर तीन पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली में फिजिक्स और कैमेस्ट्री का संयुक्त पेपर होगा, वहीं दूसरी और तीसरी पाली में बायोलॉजी और मैथ्स का पेपर होगा.
ये भी पढ़ें
ARWU Ranking 2021: IISC बेंगलुरु और कलकत्ता यूनिवर्सिटी बने भारत के टॉप इंस्टीट्यूट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI