TS EAMCET 2021: टीएस EAMCET 2021 की आंसर-की जारी, 14 अगस्त तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
तेलंगना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 4, 5 और 6 अगस्त, 2021 को दो पालियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया था.
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने तेलंगना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) 2021 की आंसर-की आज जारी कर दी है. ये परीक्षा 4, 5 और 6 अगस्त 2021 को दो पालियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी.
जो छात्र इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे वे अपनी TS EAMCET 2021 आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही छात्र आंसर-की पर अपना ऑब्जेक्शन 14 अगस्त 2021 तक उठा सकते हैं.
पहले स्टेज की काउंसलिंग 24 अगस्त से शुरू होने की संभावना
बता दें कि पहले चरण की काउंसलिंग 24 अगस्त 2021 से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि इस संबंध में TSCHE जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. गौरतलब है कि स्टूडेंट्स आंसर-की जारी होने की तारीख से दो दिनों के भीतर, यानी 14 अगस्त तक अपना ऑब्जेक्शन भी उठा सकते हैं. इसके साथ ही छात्र अपनी रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित समय सीमा के भीतर शिकायतों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
TS EAMCET 2021 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.
TS EAMCET आंसर-की नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
लॉगिन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें.
TS EAMCET 2021 आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ऑब्जेक्शन उठाने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि अलग-अलग प्रश्नों के लिए लागू शुल्क का भुगतान करके या एग्जाम कंडक्टिंग अथॉरिटी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करके आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. छात्रों से प्राप्त ऑब्जेक्शन की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून TEE प्रोजेक्ट-असाइनमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक बढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI