TS EAMCET 2021 कल से शुरू, परीक्षा के दिन के लिए जारी किए गए हैं दिशानिर्देश
TS EAMCET 2021 परीक्षा 4 अगस्त 2021 यानी कल से शुरू हो जाएगी. वहीं गवर्निंग अथॉरिटी ने परीक्षा के दिन के लिए गाइडलाइन्स का एक सेट जारी कर दिया है.
![TS EAMCET 2021 कल से शुरू, परीक्षा के दिन के लिए जारी किए गए हैं दिशानिर्देश TS EAMCET 2021 exam will start from tomorrow, guidelines have been issued for exam day TS EAMCET 2021 कल से शुरू, परीक्षा के दिन के लिए जारी किए गए हैं दिशानिर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/5dc5fdba188bdfa9afce8a0276cfe4ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 ( TS EAMCET 2021) 4 अगस्त 2021 यानी कल से शुरू हो जाएगा. गवर्निंग अथॉरिटी ने परीक्षा के दिन के लिए गाइडलाइन्स का एक सेट जारी किया है. इन दिशानिर्देशों में एग्जाम इंस्ट्रक्शन, ड्रेस कोड, कोविड-19 गाइडलाइन्स और अन्य निर्देश शामिल है. इस सभी निर्देशों का उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन पालन करना होगा. गाइडलाइन्स की डिटेल्ड लिस्ट आधिकारिक साइट eamcet.tsche.ac.in पर देखी जा सकती है.
TS EAMCET 2021 कोविड-19 दिशानिर्देश
- उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान हर समय मास्क पहनना होगा.
- बुखार या सर्दी का अनुभव करने वाले उम्मीदवारों को जरूरी व्यवस्था करने के लिए परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों को सूचित करना होगा.
- एंट्री प्वाइंट्स पर कैंडिडेट्स को एक सर्कल में खड़े होना होगा. उम्मीदवार अपने साथ हैंड सैनिटाइजर और दस्तानें ले जा सकते हैं. इनके अलावा एक पेन और पारदर्शी बोतल भी ले जा सकते हैं. इन चीजों के अलावा एग्जाम सेंटर के अंदर कोई दूसरी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है.
- परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के तापमान की जांच की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रवेश पर हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करने के लिए भी कहा जाएगा.
- कोविड 19 महामारी को देखते हुए, उम्मीदवारों के साथ आने वालों को कोई वेटिंग प्लेस नहीं दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों को अपने साथ अपनी हेल्थ का एक सेल्फ डिक्लयेरेशन सर्टिफिकेट भी ले जाना होगा जिसमें उन्हें ये मेंशन करना होगा कि उन्हें बुखार, खांसी या कोई अन्य लक्षण तो नहीं हैं.
ये है ड्रेस कोड
जहां तक ड्रेस कोड का सवाल है महिला उम्मीदवारों को फुल स्लीव्ज के कपड़ें पहनने की इजाजत नहीं दी गई है. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए हल्के कपड़े पहनने चाहिए. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में पर्स या घड़ी ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई है.
उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले रिपोर्ट करनी होगी. परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को TS AMCET 2021 परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (जेएनटीयू) द्वारा तेलंगाना राज्य में पेश किए जाने वाले विभिन्न अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में एडमिशन के लिए 4, 5, 6, 9 और 10 अगस्त को परीक्षा आयोजित कर रहा है.
CBT मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा
टीएस ईएएमसीईटी इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा (फार्मेसी, पशु चिकित्सा आदि) कोर्सेस के फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. TS EAMCET 2021 दो पार्ट्स में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी - पहला भाग इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए और दूसरा भाग एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा और निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें
IGNOU जून TEE 2021 परीक्षा आज से शुरू, इन दिशानिर्देशों का रखें ध्यान
डीयू SOL ने 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए शुरू किए हैं 16 ऑफबीट सर्टिफिकेट कोर्स, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)