तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने 6 मार्च को राज्य स्तरीय EAMCET परीक्षाओं का डिटेल्स एग्जाम प्रोग्राम जारी किया था. कार्यक्रम के अनुसार, बिना शुल्क के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 18 मई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मौजूदा हालात को देखते हुए TSCHE ने अब ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 26 मई तक बढ़ा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tsamcet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


5 से 9 जुलाई के बीच आयोजित होगी टीएस EAMCET 2021 परीक्षा
टीएस EAMCET 2021 परीक्षा 5 से 9 जुलाई के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि इंजीनियरिंग परीक्षा 7 से 9 जुलाई को दोपहर 3 से 6 बजे के बीच होगी, जबकि एग्रीकल्चर एंड मेडिकल परीक्षा 5 और 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.


CBT मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा
बता दें कि EAMCET दो पार्ट्स में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाता है - पहला भाग इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए और दूसरा भाग कृषि और चिकित्सा (AM) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा और निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.


दो लैंग्वेज में होगी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और तेलुगु या अंग्रेजी और उर्दू लैंग्वेज में होगी. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अलावा, टीएस ईएएमसीईटी परिणाम भी छात्र के इंटरमीडिएट के अंकों को 25 प्रतिशत वेटेज देता है. जो इसे क्लियर करते हैं वे तेलंगाना स्थित कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
गौरतलब है कि तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल (फार्मेसी, वेटरनरी आदि) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2021 (TS EAMCET-2021) का आयोजन जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


MCGM Recruitment 2021: लैब टेक्नीशियनों और फार्मासिस्टों के 185 पदों के लिए करें अप्लाई, 28 मई 2021 है लास्ट डेट


SPPU Result 2021: पुणे यूनिवर्सिटी ने UG और PG प्रोग्राम्स के नतीजे घोषित किए, ऐसे करें परिणाम चेक



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI