TS EAMCET 2021: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) 2021 के नतीजे आज सुबह 11 बजे जारी कर दिए जाएंगे. जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय हैदराबाद (JNTUH) द्वारा TS EAMCET 2021 का परिणाम जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ जैसे क्रेडेंशियल की जरूरत होगी.


TS EAMCET 2021 को 4 से 6 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था


बता दें कि इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए TS EAMCET 2021 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित की गई थी. वहीं एग्रीकल्चर एंड मेडिकल (फॉर्मेसी) के लिए TS EAMCET 2021  9 और 10 अगस्त आयोजित की गई थी. TS EAMCET 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया गया था. इस साल कुल 2 लाख 51हजार 606 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें 86 हजार 644 छात्रों ने मेडिकल और कृषि स्ट्रीम के लिए और 1 लाख 64 हजार 962 छात्रों ने इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए आवेदन किया था.


TS EAMCET 2021 को क्वालिफाई करने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें TS EAMCET 2021  परिणाम



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in  पर जाएं

  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें

  • अब सबमिट करें और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

  • TS EAMCET 2021स्कोर कार्ड में ये जानकारी होंगी


बता दें कि TS EAMCET 2021स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, क्वालिफाईंग स्टेट्स, एडमिट कार्ड नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, सब्जेक्टवाइज मार्क्स और परीक्षा में प्राप्त कुल अंक जैसी जानकारी होगी.


TS EAMCET स्टेट लेवल एग्जाम है


जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय हैदराबाद (JNTUH) तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. टीएस ईएएमसीईटी 2021 एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा हैयह इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा (फार्मेसी, पशु चिकित्सा, आदि) कार्यक्रमों में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: यूपीएससी की खातिर विदेश की नौकरी छोड़कर इंडिया आए, लंबे संघर्ष के बाद Abhishek Surana बने आईएएस अफसर


RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI