(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TS EAMCET 2021: टीएस EAMCET 2021 के रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, अगले हफ्ते जारी होंगे एडमिट कार्ड
TS EAMCET 2021: टीएस EAMCET 2021 के लिए बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन कराने की आज लास्ट डेट है. बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की तिथि कई बार बढ़ाई गई है. टीएस ईएएमसीईटी इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल (फार्मेसी, पशु चिकित्सा आदि) कोर्सेस के फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ( TSCHE) 17 जून 2021 यानी आज TS EAMCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
22 जून को जारी होंगे TS EAMCET 2021 के लिए एडमिट कार्ड
बता दें कि TS EAMCET 2021 के लिए एडमिट कार्ड 22 जून 2021 को जारी किए जाएंगे और 2 जुलाई 2021 तक उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 30 जून 2021 है.
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इन स्टेप्स को फॉलो कर अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें TS EAMCET 2021 के लिए आवेदन
1- TS EAMCET की आधिकारिक साइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.
2-होम पेज पर उपलब्ध TS EAMCET 2021 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4-ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
5- सबमिट हो जाने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
5 से 9 जुलाई के बीच होगी TS EAMCET 2021 परीक्षा
टीएस EAMCET 2021 परीक्षा 5 से 9 जुलाई के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएगी. एग्रीकल्चर एंड मेडिकल परीक्षा 5 और 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं इंजीनियरिंग परीक्षा 7 से 9 जुलाई को दोपहर 3 से 6 बजे के बीच होगी. बता दें कि टीएस ईएएमसीईटी इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा (फार्मेसी, पशु चिकित्सा आदि) कोर्सेस के फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
CBT मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा
EAMCET दो पार्ट्स में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है - पहला भाग इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए और दूसरा भाग एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा और निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Assam Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर 18 जून को लिया जा सकता है अंतिम फैसला
Corona Lockdown: भारत में कब खुलेंगे स्कूल-कालेज? जानें अलग-अलग राज्यों की स्थिति
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI