तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) 26 मई 2021 यानी आज TS इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET ) 2021 के लिए बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे फौरन ऑफिशियल वेबसाइट eamcet.tsche.ac.inपर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद (JNTUH) तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से TS EAMCET 2021 आयोजित करेगा.
लेट फीस के साथ 28 जून तक जमा कर सकते हैं आवेदन फॉर्म
उम्मीदवार ध्यान दें कि बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट है लेकिन छात्र अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करके 28 जून तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 जून को जारी किए जाएंगे.
5 से 9 जुलाई के बीच आयोजित होगी टीएस EAMCET 2021 परीक्षा
टीएस EAMCET 2021 परीक्षा 5 से 9 जुलाई के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है एग्रीकल्चर एंड मेडिकल परीक्षा 5 और 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं इंजीनियरिंग परीक्षा 7 से 9 जुलाई को दोपहर 3 से 6 बजे के बीच होगी. बता दें कि टीएस ईएएमसीईटी इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा (फार्मेसी, पशु चिकित्सा आदि) कोर्सेस के फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
आवेदन शुल्क
टीएस EAMCET 2021 का पंजीकरण शुल्क, इंजीनियरिंग या मेडिकल और कृषि समूह के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए 800 रुपये है. वहीं आरक्षित वर्ग – एससी, एसटी, पीएच छात्रों के लिए शुल्क 400 रुपये है.वहीं दोनों स्ट्रीम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 1600 रुपये और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 800 रुपये है.
CBT मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा
EAMCET दो पार्ट्स में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाता है - पहला भाग इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए और दूसरा भाग कृषि और चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा और निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
दो लैंग्वेज में होगी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और तेलुगु या अंग्रेजी और उर्दू लैंग्वेज में होगी. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अलावा, टीएस ईएएमसीईटी परिणाम भी छात्र के इंटरमीडिएट के अंकों को 25 प्रतिशत वेटेज देता है. जो इसे क्लियर करते हैं वे तेलंगाना स्थित कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें
AHSEC 12th Exam 2021: सीबीएसई पैटर्न पर जुलाई में होगी असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा
KIITEE 2021: KIIT 'यास' से प्रभावित स्टूडेंट्स के लिए जून में आयोजित करेगा स्पेशल एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI