TS EAMCET 2021: बिना लेट फीस टीएस EAMCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, फौरन करें अप्लाई
TS EAMCET 2021: टीएस EAMCET 2021 के लिए बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन कराने की आज लास्ट डेट है. बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की तिथि कई बार बढ़ाई गई है.
लेटेस्ट अपडेट मुताबिक, तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) TS EAMCET 2021 स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज 1 जुलाई 2021 से आवेदन स्वीकार करना बंद कर रहा है. जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग, BPharm, और बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें.
कक्षा 12 बोर्ड के अंकों के वेटेज को हटाया गया
कोविड-19 महामारी की वजह से, राज्य सरकार ने TS इंटर परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया था और परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर घोषित किए गए थे. इसे ध्यान में रखते हुए.TSCHE ने राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड के रूप में कक्षा 12 बोर्ड के अंकों के वेटेज को हटाने का फैसला किया है. कोई भी उम्मीदवार जिसने इंटरमीडिएट कक्षाओं में पीसीएम किया है, वह अब TS EAMCET 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण और आवेदन कर सकता है.
कैसे करें TS EAMCET 2021 के लिए आवेदन
1- TS EAMCET की आधिकारिक साइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.
2-होम पेज पर उपलब्ध TS EAMCET 2021 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4-ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
5- सबमिट हो जाने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
CBT मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा
EAMCET दो पार्ट्स में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है - पहला भाग इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए और दूसरा भाग एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा और निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Corona महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यों के लिए फिर से खुले स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI