(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TS ICET 2021: TS इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 की प्रोविजनल आंसर-की कल होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड
तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की प्रोविजनल आंसर-की 1 सितंबर यानी कल आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जारी की जाएगी. TS ICET परीक्षा 19 और 20 अगस्त को आयोजित की गई थी.
तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET 2021) की प्रोविजनल आंसर-की को 1 सितंबर 2021 यानी कल जारी किया जाएगा. काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल द्वारा आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.inपर आंसर की पोस्ट की जाएगी. जो छात्र TS ICET 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. TS ICET परीक्षा 19 और 20 अगस्त को आयोजित की गई थी.
TS ICET प्रोविजनल आंसर-की कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'एप्लिकेशन' बॉक्स में जाएं.
- सेक्शन के अंडर 'प्रश्न पत्र और प्रीलिमनरी -की’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी TS ICET एग्जाम डेट और सेशन दर्ज करें
- TS ICET आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर आ जाएगी.
- आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए प्रूफ देना होगा
स्टूडेंट्स आसंर-की में दिए गए उत्तरों के साथ अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने कैसे किया. छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक रिवार्ड किया जाएगा और गलत या अटेम्प्टे ना किए गए प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. यदि कोई छात्र प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाता है, तो उसे अपने तर्क का समर्थन करते हुए प्रूफ पेश करना होगा. छात्र एक रेफरेंस बुक, पेज नंबर और बुक एडिशन दिखा सकते हैं.
छात्रों को TS ICET 2021 को क्वालिफाई करने के लिए कुल 200 अंकों में से कम से कम 25 प्रतिशत, यानी 50 अंक हासिल करने होंगे. हालांकि, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए ये एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI