TS ICET 2021: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) 4 सितंबर 2021 यानी आज TS ICET आंसर की 2021 के लिए ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगा. जो उम्मीदवार ऑब्जेक्शन उठाना चाहते हैं उनके पास बस आज का ही मौका है वे फौरन TS ICET की आधिकारिक साइट icet.tsche.ac.in पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आंसर-की 1 सितंबर 2021 को जारी की गई थी.
इस संबंध में जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रीलिमनरी आंसर-की पर कोई आपत्ति होने पर 4 सितंबर 2021 को शाम 5 बजे या उससे पहले ईमेल आईडी convener.icet@tsche.ac.in पर भेजी जा सकती है.
TS ICET आंसर-की 2021पर कैसे उठाएं ऑब्जेक्शन
- TS ICET की आधिकारिक साइट icet.tsche.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध ऑब्जेक्शन फॉर्मेट लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करना होगा.
- पीडीएफ फाइल में दिए गए फॉर्मेट में डिटेल्स दर्ज करें.
- इसके बाद इसे ईमेल आईडी convener.icet@tsche.ac.in पर भेज दें.
क्वेश्चन पेपर की मार्स कॉपी और प्रीलिमनरी-की वेबसाइट पर है मौजूद
प्रश्न पत्र की मास्टर कॉपी (जम्बलिंग से पहले) इसकी प्रीलिमनरी-की के साथ वेबसाइट पर मौजूद है. इंडीविजुअल कैंडिडेट्स को प्रश्न पत्र और प्रीलिमनरी-की की मास्टर कॉपी के संबंध में अपने प्रश्नों और रिस्पॉन्स (उत्तरों) की तुलना करनी होगी. छात्रों को प्रश्न पत्र और प्रीलिमनरी-की की मास्टर कॉपी के अनुरूप उपरोक्त फॉर्मेट में अपने ऑब्जेक्शन सबमिट करने होंगे.
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Result 2021: इस तारीख को आ सकता है JEE मेन सेशन 4 का परिणाम, यहां कर सकेंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI