TS MBA Entrance 2021:तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ( TSCHE) TS ICET रिजल्ट 2021 और फाइनल आंसर-की 23 सितंबर 2021 को जारी करेगा. जो उम्मीदवार 19 और 20 अगस्त को आयोजित किए गए तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए उपस्थित हुए थे, वे TS ICET की आधिकारिक साइट icet.tsche.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.


उम्मीदवार अपने ICET लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और क्वालिफाईंग एग्जाम हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके TS ICET 2021 परिणाम चेक कर सकेंगे. बता दें कि प्रोविजनल आंसर-की 1 सितंबर 2021 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 4 सितंबर 2021 तक खोली गई थी.


TS ICET परिणाम 2021 कैसे करें चेक और डाउनलोड



  • सबसे पहले TS ICET की आधिकारिक साइट icet.tsche.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध TS ICET रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होती है TS ICET


TS ICET - 2021 (तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए तेलंगाना राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों में M.B.A और M.C.A में एडमिशन के लिए है. यह परीक्षा काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल द्वारा तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद, हैदराबाद की ओर से आयोजित की जाती है.


परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी


TS ICET परिणाम 2021 की घोषणा के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. क्वालीफाई करने वाले छात्रों को अलॉट किए गए ICET काउंसलिंग सेंटर पर उपस्थित होना होगा.  TS ICET 2021 काउंसलिंग के समय सभी डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Haryana School Reopening: हरियाणा में 20 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 3 के छात्रों के लिए स्कूल, SOP का पालन अनिवार्य


UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card : यूपी आश्रम पद्धति लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर से होगी परीक्षा


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI