तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) TS ICET परिणाम 2021 और फाइनल आंसर-की 23 सितंबर, 2021 को जारी करेगा. जो उम्मीदवार 19 और 20 सितंबर को आयोजित की गई TS ICET प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे. TS ICET प्रोविजनल आंसर-की 1 सितंबर को जारी की गई थी, और उम्मीदवार 4 सितंबर, 2021 तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते थे.


उम्मीदवार ध्यान दें कि ICET लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और क्वालिफाईंग एग्जाम हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके TS ICET 2021 परिणाम चेक किया जा सकेगा.


TS ICET 2021 के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 25 प्रतिशत हैं


TS ICET 2021 के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 25 प्रतिशत है, यानी कुल 200 अंकों में से 50 अंक हासिल करने होंगे. हालांकि, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए, अंकों का कोई मिनिमम क्वालिफाइंग परसेंटेज निर्धारित नहीं है.


TS ICET 2021- टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी


उम्मीदवारों को TSICET 2021 में मेरिट के क्रम में राज्य-व्यापी रैंक दी जाएगी. मेरिट सूची तैयार करने के लिए, यदि एक से ज्यादा छात्र TSICET में समान रैंक प्राप्त करते हैं, तो टाई को इस तरह से सॉल्व किया जाएगा.



  1. सेक्शन-ए में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखते हुए

  2. यदि टाई बनी रहती है, तो छात्र द्वारा सेक्शन-बी में प्राप्त अंक विचार हेतु लिए जाएंगे

  3.  यदि टाई अभी भी बनी रहती है, तो टाई को ध्यान में रखकर हल किया जाएगा.


TS ICET परिणाम 2021 कैसे करें चेक और डाउनलोड



  • सबसे पहले TS ICET की आधिकारिक साइट icet.tsche.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध TS ICET रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होती है TS ICET


TS ICET - 2021 (तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए तेलंगाना राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों में M.B.A और M.C.A में एडमिशन के लिए है. यह परीक्षा काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल द्वारा तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद, हैदराबाद की ओर से आयोजित की जाती है.


परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी


TS ICET परिणाम 2021 की घोषणा के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. क्वालीफाई करने वाले छात्रों को अलॉट किए गए ICET काउंसलिंग सेंटर पर उपस्थित होना होगा.  TS ICET 2021 काउंसलिंग के समय सभी डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


CBSE Reading Mission: CBSE आज 3 बजे लॉन्च करेगी दो साल का 'CBSE रीडिंग मिशन' 2021-23, ये हैं डिटेल्स


WB ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी, 24 सितंबर से उठाएं ऑब्जेक्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI