TS Inter 1st Year Exam 2021: TS इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा 2021 के हॉल टिकट जारी , ऐसे करें डाउनलोड
TS Inter 1st Year Exam 2021: तेलंगाना बोर्ड ने इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा 2021 के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. छात्र SSC हॉल टिकट नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड एक्सेस कर सकते हैं.
TS Inter 1st Year Exam 2021 Admit Card: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर फर्स्ट ईयर के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र TS इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे SSC हॉल टिकट नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड एक्सेस कर सकते हैं.
गौरतलब है कि TSBIE द्वारा जनरल, वोकेशनल और ब्रिज कोर्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. अपने हॉल टिकट के साथ-साथ छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर TS फर्स्ट ईयर के 70 प्रतिशत सिलेबस के साथ सभी सब्जेक्ट्स के प्रश्न पत्र भी एक्सेस कर सकते हैं. बता दें कि तेलंगाना बोर्ड द्वारा जारी 70 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर ही TS इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
TS फर्स्ट ईयर का एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर TSBIE IPE 2021 फर्स्ट ईयर हॉल टिकट टैब पर जाएं.
- 'जनरल/वोकेशनल' या 'ब्रिज कोर्स' पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज ओपन होगा.
- SSC हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि में Key करें.
- अब सब्मिट बटन पर क्लिक करें
- TS फर्स्ट ईयर हॉल टिकट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड सेव और डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट-आउट लेकर रख लें.
25 अक्टूबर से शुरू होगी TS फर्स्ट ईयर की परीक्षा
TS फर्स्ट ईयर की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट हैं. इसे परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जाएं. परीक्षा के दिन पर्यवेक्षकों द्वारा इसकी जांच की जाएगी. TSBIE 25 अक्टूबर 2021 से TS फर्स्ट ईयर की परीक्षा आयोजित करेगा और एग्जाम 2 नवंबर तक चलेगा. परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए सुबह 9 से 12 बजे तक होगी.
ये भी पढ़ें
RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI