Telangana TS Intermediate 1st 2nd Year Result 2023: तेलांगना बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट ये है कि तेलांगना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन यानी टीएसबीआईई अगले हफ्ते के अंत तक नतीजे जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीएस इंटर के पहले और दूसरे साल के नतीजे 10 मई के करीब रिलीज किए जा सकते हैं. जारी होने के बाद रिजल्ट टीएसबीआईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा, जिसका पता ये है – tsbie.cgg.gov.in. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और दूसरे डिटेल पोर्टल पर डालने होंगे.
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
तेलांगना बोर्ड की तरफ से रिजल्ट रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है पर ऐसा अनुमान है कि रिजल्ट अगले हफ्ते के अंत तक जारी हो जाएंगे. टीएस इंटरमीडिएट रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते है –
tsbie.cgg.gov.in
results.cgg.gov.in. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रिजल्ट मोबाइल एप्लीकेशन ‘टी ऐप फोलियो’ पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- रिलीज होने के बाद नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी tsbie.cgg.gov.in पर.
- यहां आपको टीएस इंटर पहले और दूसरे साल के रिजल्ट के लिए लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे रोल नंबर वगैरह डालना होगा.
- डिटेल डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
इतने छात्रों को है रिजल्ट की प्रतीक्षा
इस साल करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने टीएस इंटर परीक्षा के लिए इनरोल कराया है. पहले साल की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल और दूसरे साल की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश क्लास दसवीं के नतीजे जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI