TS POLYCET 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों ने TS POLYCET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, तेलंगाना (SBTET) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर TS POLYCET 2021 हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने TS POLYCET 2021 के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाएं. TS POLYCET एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है परीक्षा 17 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली है.
परीक्षा के 12 दिन बाद परिणाम घोषित
TS POLYCET 2021 के परिणाम परीक्षा आयोजित होने के 12 दिन बाद घोषित किए जाएंगे. TS POLYCET 2021 में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग सेशन के बाद पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे. काउंसलिंग सेशन का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
TS POLYCET 2021 हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें
आधिकारिक TS POLYCET वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाएं.
‘व्यू एंड प्रिंट' के अंडर 'प्रिंट हॉल टिकट' पर क्लिक करें.
दिए गए ऑप्शन में से अपनी क्वालिफाइंग परीक्षा चुनें.
अपना कक्षा 10 परीक्षा हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण जैसी डिटेल्स दर्ज करें
डाउनलोड करें और अपने हॉल टिकट का प्रिंटआउट ले लें.
इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है TS POLYCET परीक्षा
TS POLYCET का आयोजन SBTET से एफिलिएटेड पॉलिटेक्निक / संस्थानों में इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग / तकनीकी कोर्सेस के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए की जाती. यह परीक्षा प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित कृषि पाठ्यक्रमों और पीवी नरसिम्हा राव तेलंगाना पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय (पीवीएनआरटीवीयू) द्वारा ऑफर किए जाने वाले पशुपालन और मत्स्य पालन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी आयोजित की जाती है.
जो उम्मीदवार राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज द्वारा प्रस्तावित 6 वर्षीय इंटीग्रेटेड (2+4) स्नातक (बी.टेक) पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें भी TS POLYCET परीक्षा में शामिल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Kerala SSLC 10th Result 2021: केरल SSLC 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को होगा घोषित, जानें कैसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI